रायगढ़ यातायात पुलिस का विशेष जांच अभियान

राजधानी से जनता तक । रायगढ़ । पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक आकाश मरकाम के मार्गदर्शन में सड़क सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए रायगढ़ यातायात पुलिस ने हाईवे पर विशेष जांच अभियान चलाया। बीते शनिवार और रविवार को अभियान में शराब पीकर वाहन चलाने वाले 6 ड्राइवरों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत प्रकरण तैयार कर न्यायालय में पेश किया गया। वाहन चेकिंग/जांच के दौरान ब्रीथ एनालाइजर से श्वास परीक्षण में 6 ड्राइवर शराब पीकर वाहन चलाते पाए गए। इनमें से एक ड्राइवर, कैलाश साहू, निवासी चांदमारी रायगढ़, बिना लाइसेंस वाहन चला रहा था। यातायात पुलिस ने उसके खिलाफ धारा 185 और 3/181 मोटर व्हीकल एक्ट के तहत मामला दर्ज किया। बिना लाइसेंस वाहन चलाने देने वाले वाहन स्वामी, श्रीमती मोनिका साहू, पर धारा 5/181 के तहत कार्रवाई की गई। हुए, न्यायालय में पेश किया गया। कोर्ट ने चालक कैलाश साहू पर ₹15,000 और वाहन स्वामी पर ₹5,000 का जुर्माना लगाया।

अन्य चालकों पर जुर्माना:
निलेश कुमार केंवट (सुरसुता, सारंगढ़-बिलाईगढ़) – 12,000
टिकेश्वर चक्रवर्ती (गोड़ी, तमनार) – 10,000
रूपेश पासवान (गोरखा, रायगढ़) – 10,000
जितेंद्र कुमार (बारद, नवधा) – 10,000
दिलीप कुमार (पत्थलगांव, जशपुर) – 10,000
यह अभियान सड़क दुर्घटनाओं को रोकने और राजमार्ग पर सुरक्षित यातायात सुनिश्चित करने के लिए नियमित रूप से जारी रहेगा। पुलिस ने वाहन स्वामियों को भी चेतावनी दी है कि वे केवल योग्य और अनुशासित चालकों को ही वाहन चलाने दें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज