रायगढ़ युवा कांग्रेस ने मुखौटा लगाकर किया प्रकाश नायक का प्रचार

राजधानी से जनता तक । रायगढ़ ।  छत्तीसगढ़ में दूसरे चरण के मतदान 17 नवंबर को होना है ऐसे में सभी उम्मीदवार अपने अपने चुनाव प्रचार में जोर शोर से जुटे हुए हैं।

इसी क्रम में रायगढ़ युवा कांग्रेस द्वारा प्रत्याशी प्रकाश नायक का मुखौटा लगाकर शहर के सभी वार्डो में प्रचार प्रसार किया गया साथ ही कांग्रेस सरकार द्वारा किये गए कार्यो को जनता के समक्ष बताया गया।युवा कांग्रेस रायगढ़ में एक बार फिर प्रकश नायक को विधायक बनाने में जुट गयी है, युवा कांग्रेस द्वारा डोर टू डोर जा कर कांग्रेस के लिए वोट माँगा जा रहा है, मुख्यमंत्री द्वारा किये गए लोक उत्थान कार्यों को लोगों को बताया जा रहा है साथ ही साथ प्रकश नायक का मुखौटा लगा कर जनसम्पर्क कर रहे है। रायगढ़ युवा कांग्रेस अध्यक्ष ने बताया की हम सभी साथी लगातार सभी वार्डों में जा कर डोर टू डोर जनसम्पर्क कर रहे है और मुख्यमंत्री द्वारा चलाये गए योजनाओं को लोगो को बता रहे है, और प्रकाश नायक का मुखौटा पहन कांग्रेस घोषण पत्र के पम्पलेट बाट रहे हैं, कांग्रेस ने घोषण पत्र में जो भी वादा किया था उसे पूरा किया है साथ ही इस बार कांग्रेस द्वारा जारी किये गए भरोसे के घोषणा पत्र की जानकारी भी दे रहे है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com