रायगुड़ा में लगने वाले सुविधा शिविर की तिथियों में बदलाव ,अब 2 से 5 दिसंबर तक होगा आयोजन

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा/ कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव द्वारा जारी आदेश के अनुसार नियद नेल्लानार योजनांतर्गत चयनित ग्रामों में शासकीय योजनाओं और सुविधाओं का लाभ ग्रामीणों तक पहुँचाने के लिए प्रस्तावित 25 से 28 नवंबर तक आयोजित होने वाला सुविधा शिविर अब संशोधित तिथियों पर आयोजित किया जाएगा।

अपरिहार्य कारणों से कार्यक्रम में बदलाव करते हुए जिला प्रशासन ने नई तिथि 2 दिसंबर से 5 दिसंबर निर्धारित की है। यह शिविर ग्राम पंचायत रायगुड़ा में ही आयोजित किया जाएगा, जहाँ ग्रामीणों को विभिन्न सरकारी योजनाओं का प्रत्यक्ष लाभ, आवश्यक दस्तावेज़ों का निराकरण तथा सुविधा सेवाएँ उपलब्ध कराई जाएँगी।

जिला प्रशासन ने ग्रामीणों से अपील की है कि अधिकाधिक संख्या में उपस्थित होकर शासकीय योजनाओं का लाभ उठाएँ और अपने आवश्यक कार्यों का समय पर निराकरण सुनिश्चित करें।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है