रायपुर में 4 जनवरी को होगा राष्ट्र स्तरीय सतनामी विवाह परिचय सम्मेलन

देशभर से जुटेंगे विवाह योग्य युवक-युवतियां-:थनेश्वर बंजारे प्रदेश प्रतिनिधि

रायपुर-:गुरु घासीदास साहित्य एवं संस्कृति अकादमी के तत्वावधान में राजधानी रायपुर के राज टॉकीज के सामने स्थित शहीद स्मारक भवन में 4 जनवरी (रविवार) को सुबह 10 बजे से सतनामी समाज के विवाह योग्य युवक-युवतियों के लिए राष्ट्र स्तरीय विशाल परिचय सम्मेलन का आयोजन किया जा रहा है।

इस ऐतिहासिक आयोजन में छत्तीसगढ़ सहित देश के विभिन्न प्रांतों से बड़ी संख्या में सतनामी समाज के युवक-युवतियां अपने परिजनों के साथ शामिल होंगे, जहां अनेक वैवाहिक रिश्तों की नई शुरुआत होगी।

आयोजन समिति अध्यक्ष के.पी. खण्डे, मुख्य प्रवक्ता चेतन चंदेल एवं प्रदेश प्रतिनिधि थनेश्वर बंजारे ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि राजधानी रायपुर में यह सम्मेलन दसवें वर्ष आयोजित किया जा रहा है।

कार्यक्रम का सीधा प्रसारण एलईडी स्क्रीन एवं फेसबुक लाइव के माध्यम से पूरे देश में किया जाएगा, जिससे दूर-दराज के समाजजन भी इस आयोजन से जुड़ सकेंगे।

तीन विशेष पंजीयन काउंटर, बिना पंजीयन प्रवेश नहीं

कार्यक्रम दिवस पर सुबह से ही प्रतिभागियों के लिए तीन अलग-अलग विशेष पंजीयन काउंटर संचालित किए जाएंगे।

इसमें अविवाहित युवक-युवतियों के साथ-साथ समाज के विधवा, विधुर एवं वैध तलाकशुदा महिला-पुरुष भी पंजीयन करवा सकेंगे।

आयोजन समिति ने स्पष्ट किया है कि बिना पंजीयन किसी भी प्रतिभागी या उनके परिजनों को प्रवेश की अनुमति नहीं होगी।

निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर भी होगा आयोजित

परिचय सम्मेलन के साथ-साथ कार्यक्रम स्थल पर निःशुल्क मेगा स्वास्थ्य शिविर का आयोजन भी किया जा रहा है, जहां विभिन्न विषयों के विशेषज्ञ चिकित्सकों की टीम मौजूद रहेगी और प्रतिभागियों को स्वास्थ्य परामर्श एवं चिकित्सीय लाभ प्रदान करेगी।

चाय-नाश्ता, भोजन व काउंसलिंग की विशेष व्यवस्था

सम्मेलन में शामिल सभी आगंतुकों के लिए चाय, नाश्ता एवं भोजन की समुचित व्यवस्था की गई है। साथ ही आयोजन समिति की अनुभवी महिला सदस्यों द्वारा दोनों पक्षों की काउंसलिंग कराकर अधिक से अधिक वैवाहिक रिश्ते तय कराने का प्रयास किया जाएगा।

15 दिन बाद प्रकाशित होगी ‘बंधन’ वैवाहिक पत्रिका

सम्मेलन के 15 दिवस पश्चात सभी पंजीकृत प्रतिभागियों के रंगीन फोटोयुक्त बायोडाटा को वैवाहिक पत्रिका “बंधन” में प्रकाशित कर निःशुल्क वितरित किया जाएगा।

आयोजन समिति ने सतनामी समाज के योग्य युवक-युवतियों एवं उनके अभिभावकों से इस राष्ट्र स्तरीय परिचय सम्मेलन में अधिक से अधिक संख्या में भाग लेकर इसका लाभ उठाने की अपील की है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
January 2026
M T W T F S S
 1234
567891011
12131415161718
19202122232425
262728293031  

टॉप स्टोरीज