भैसमुड़ी। ग्राम पंचायत भैसमुड़ी में संचालित सरकारी राशन दुकान संचालक की मनमानी से ग्रामीणों में आक्रोश बढ़ता जा रहा है। ग्रामीणों का कहना है कि संचालक दुकान को निर्धारित समय पर नहीं खोलता, जिससे उन्हें कई बार खाली हाथ लौटना पड़ता है।

सरकार द्वारा तय नियमों के अनुसार राशन दुकान प्रतिदिन तय समय पर खुलनी चाहिए ताकि पात्र परिवारों को समय पर खाद्यान्न मिल सके। लेकिन भैसमुड़ी में यह नियम कागजों तक ही सीमित नजर आ रहा है। ग्रामीणों ने बताया कि कई बार सुबह से शाम तक इंतजार करने के बाद भी दुकान नहीं खुलती।
ग्रामीणों ने जिला आपूर्ति विभाग से मांग की है कि इस मामले की जांच कर दोषी संचालक के खिलाफ कार्रवाई की जाए, ताकि आम जनता को राहत मिल सके।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है





