राष्ट्रीय सेवा योजना के बच्चों को संस्कार साहित्य मंच के साहित्यकारों ने खूब गुदगुदाया

राजधानी से जनता तक । बसना । प्रतिवर्ष की तरह इस वर्ष भी दुर्गा उच्चतर माध्यमिक विद्यालय लम्बर के राष्ट्रीय सेवा योजना की सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम भौंरादादर में किया जा रहा है जिसमें पंचम दिवस पर बौद्धिक परिचर्चा के लिए संस्कार साहित्य मंच के साहित्यकारों को आमंत्रित किया गया।
कार्यक्रम की शुरुआत मां सरस्वती एवं स्वामी विवेकानंद जी की वंदना के साथ की गई। कार्यक्रम की अगली कड़ी में अतिथि कवियों का बैच व तिलक लगाकर स्वागत किया गया।
कवि सम्मेलन के आरंभ में मंच संचालक गणपत देवदास के सुन्दर संचालन में प्रथम काव्य आहुति डिजेन्द्र कुर्रे कोहिनूर ने सोनाखान के वीर सपूत वीर नारायण सिंह पर बेहतरीन ओज काव्यपाठ के रूप में दी। मंच के छोटे बम बड़े धमाके के नाम से मशहूर मानक मगन ने बेहतरीन हास्य व्यंग कविता प्रस्तुत की। इसी क्रम में क्रमशः परशुराम चौहान दीवाना ने श्रृंगार पर ग़ज़ल, विनोद कुमार चौहान जोगी ने उत्साह रस से भरपूर मुक्तक, डॉ. सुकमोती चौहान रुचि ने अपने जन्मस्थली ग्राम भौंरादादर के विद्यालय संबंधित कविता में कहा कि “मेरे गांव की वो पाठशाला, खुला जहाॅं ज्ञान का ताला, गोकुलानंद चौहान चुलबुला ने बेहतरीन हास्य सृजन तथा मनीलाल पटेल नवरत्न ने आधुनिकता की चपेट में आते लोगों पर व्यंग्य सृजन प्रस्तुत कर समां बांधा। अंत में शंकर सिंह सिदार रत्नेश एवं गणपत देवदास ने बेहतरीन गीत से दर्शकों को झूमने पर मजबूर कर दिया।
कार्यक्रम के अंत में सभी साहित्यकारों को स्मृति चिन्ह देकर सम्मानित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विद्यालय प्राचार्य जी.पी. पटेल सर, कार्यक्रम अधिकारी आर.के.पटेल सर विद्यालय के समस्त शिक्षक, रघुराम पटेल, उग्रसेन पटेल, प्राचार्य हायर सेकंडरी स्कूल बड़ेसाजापाली, संतलाल पटेल, गुलाब सिंह तोमर, रविलाल पटेल, राजेन्द्र पटेल, ईश्वर पटेल, दयाराम पटेल, विष्णु चौधरी, प्रह्लाद पटेल, नित्यानंद पटेल, बोधन पटेल, सभी स्वयं सेवक एवं सेविकाओं सहित समस्त ग्राम्य जनों ने अपना बहुमूल्य योगदान दिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज