राष्ट्रीय सेवा योजना चैतमा नशा मुक्त, सायबर ,गुड़ टच- बेड टच, एडस जागरूकता उन्मुखीकरण कार्यशाला

चैतमा । स्वामी आत्मानंद उत्कृष्ट विद्यालय चैतमा राष्ट्रीय सेवा योजना छेत्रीय निर्देशालय भोपाल डॉ अशोक श्रोती, युवा अधिकारी राजकुमार वर्मा,राज्य संपर्क अधिकारी डॉ नीता बाजपेयी, डॉ मनोज सिन्हा समन्वयक अटल बिहारी वाजपेयी विश्विद्यालय बिलासपुर, जिला संगठक प्रो वाय के तिवारी, प्राचार्य संरक्षक चंद्राणी सोम, शासन प्रशासन के निर्देश पर वीरेंद्र कुमार बंजारे ब्यख्याता,कार्यक्रम अधिकारी रासेयो ,ब्यख्याता जीवविज्ञान ईको क्लब के मार्गदर्शन में स्वंय सेवकों को ब्यक्तित्व विकास, विभिन्न उन्मुखीकरण कार्यशाला का आयोजन कर स्वंय सेवकों को अपने अपने ग्राम पंचायत में जनजागरूकता अभियान चलाने के लिए प्रेरित किया। वीरेंद्र कुमार बंजारे कार्यक्रम अधिकारी, ब्यख्याता जीवविज्ञान ने बताया किनशा एक ऐसी बुराई है जो हमारे समूल जीवन को नष्ट कर देती है। नशे की लत से पीड़ित व्यक्ति परिवार के साथ समाज पर बोझ बन जाता है। युवा पीढ़ी नशे की लत को छोड़कर सामाजिक ब्यक्तित्व विकास के लिए कार्य करने की जरूरत है। राष्ट्रीय सेवा योजना इन पीड़ितों को नशे के चुंगल से छुड़ाने के लिए नशा मुक्ति अभियान चलाती है, शराब और गुटखे पर रोक लगाने के प्रयास करती है। डिजिटल दुनिया में साइबर सुरक्षा जागरूकता बहुत ज़रूरी है। ऐसा कहा जा रहा है कि साइबर जागरूकता कार्यक्रम विकसित करना श्रम-गहन और चुनौतीपूर्ण हो सकता है। साइबर अपराधी लगातार नए हमले के तरीके अपनाते रहते हैं। नए रुझानों को समझना और प्रशिक्षण कार्यक्रमों को अपडेट करना जितना आसान लगता है, उससे कहीं ज़्यादा मुश्किल है। अगर कोई आपको टच करता है और आपको अच्छा लगता है या स्नेह की अनुभूति होती है तो यह गुड टच कहलाता है। इसको आप अपनी मां, पिता, बड़ी बहन, दादी के टच से फील कर सकते हैं। बैड टच क्या होता है ? जब कोई व्यक्ति आपको इस तरह से छूता है कि आप इससे असहज महसूस करते हैं या फिर उस व्यक्ति का छूना आपको बुरा लगता है। एड्स एक ऐसी जानलेवा बीमारी है जो मानवीय प्रतिरक्षी अपूर्णता विषाणु (एचआईवी) संक्रमण के बाद होती है। एचआईवी संक्रमण के पश्चात मानवीय शरीर की प्रतिरोधक क्षमता घटने लगती है। एड्स का पूर्ण रूप से उपचार अभी तक संभव नहीं हो सका है। एचआईवी संक्रमित व्यक्ति में एड्स की पहचान संभावित लक्षणों के दिखने के पश्चात ही हो पाती है। उन्मुखीकरण कार्यशाला में ब्यख्याता सुरेन्द्र सिंह नेटी,नेताम मैडम, भागीरथी श्रीवास, नबीउल्ला,विभा तांडे, सिद्दिकी,मुरारीलाल धीवर, चंद्रमुखी साहू, आशीष उपाध्याय, पूनम, निष्ठा जायसवाल एवं स्वयं सेवकों ने सहभागिता निभाई।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज