राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ ने विजयादशमी उत्सव के उपलक्ष्य पर देवभोग खंड ने आज पथ संचलन, बौध्दिक एवं शस्त्र पूजन कर विजई दशमी तिथि मनाई गई। जिसमें देवभोग खंड के विभिन्न स्थानों में हुए आयोजनों में सैकड़ों की संख्या में स्वयं सेवक मौजूद थे।संघ के विभिन्न आनुषांगिक संगठनों के सदस्य भी संचलन में शामिल थे।
इसी क्रम में संघ द्वारा मंगलवार को खंड देवभोग में पूर्ण गणवेश के साथ पथ संचलन का आयोजन किया गया। जिसमें लगभग दो सौ की संख्या में स्वयंसेवकों ने पथ संचलन किया घोष वादकों के साथ पथ संचलन सरस्वती शिशु मंदिर से शुरू होकर नगर पंचायत देवभोग के चौंक चौराहे व गलियों तक पहुंचकर पुनः सरस्वती शिशु मंदिर उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में वापस आए।संचलन के दौरान स्वयंसेवकों पर मातृ शक्तियों द्वारा कई जगहों पर फूल वर्षा और आरती की गई, जगह-जगह पर स्वयंसेवकों को स्वागत किया गया।संचलन के पश्चात् स्वयंसेवक शस्त्र एवं बौद्धिक सत्र में शामिल हुए। जिसमें मुख्य वक्ता देवभोग विभाग संघचालक तस्मीत पात्र ने कहा कि राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ 02 अक्टूबर को अपने 100 वर्ष पूरे कर रहा है, तो विजयादशमी उत्सव के साथ संघ शताब्दी वर्ष का शुभारंभ कर रहा है। जिसके साथ संघ के एक वर्ष के कार्यों का शुभारंभ भी हो रहा है। उन्होंने कहा कि आरएसएस पिछले 100 सालों से राष्ट्र के प्रति व्यक्ति निर्माण के लिए निरंतर कार्यरत है, बिना किसी स्वार्थ के राष्ट्रप्रेम संगठन के प्रति समर्पण यही है मूलमंत्र । आज के इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से विभाग व्यवस्था प्रमुख तस्मीत पात्र, खंड संघ चालक मनोज रघुवंशी, खंड कार्यवाहक रमाकांत बेहरा,सह-कार्यवाहक नागेश्वर मोरे,संघ कार्यकर्ताओं में से जयविलास शर्मा, हेमंत यादव, सुशील यादव, गोविंद सिंघल, जितेन्द्र सिन्हा, सुभाष दौरा, नरेन्द्र साहू,गागा राम पाण्डेय, सहित अन्य कई लोग मौजूद थे।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है