माँ अम्बे के जयकारों से गुंजायमान हुआ वातावरण

छुईखदान। नवरात्र पर्व के अवसर पर नगर का सांस्कृतिक और धार्मिक उत्सव रास गरबा महोत्सव इस वर्ष भी बड़े धूमधाम और श्रद्धाभाव के साथ इंडोर स्टेडियम खेल मैदान, छुईखदान में आयोजित किया गया। माँ अम्बे की भक्ति में झूमते श्रद्धालुओं के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो उठा।
इस अवसर पर राजनांदगांव लोकसभा क्षेत्र के लोकप्रिय सांसद संतोष पांडेय मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित हुए । उनके आगमन से महोत्सव की गरिमा और अधिक बढ़ गई।
नवरात्र के पावन अवसर पर सांसद श्री पांडेय ने क्षेत्र के प्राचीन एवं ऐतिहासिक देवी मंदिर माता महा काली माँ मंदिर छुईखदान , प्राचीन माँ महामाया मंदिर, कोड़का एवं बैला पसरा बिंदास उत्सव समिति के पंडाल में पहुँचकर पूजा कर समस्त क्षेत्रवासियों के लिए कल्याण एवं शांति की प्रार्थना कर क्षेत्र की सुख-समृद्धि की मंगलकामना की।
गरबा नृत्य में शामिल होकर क्षेत्रवासियों ने माँ दुर्गा के प्रति अपनी भक्ति व्यक्त की। नवरात्र की पावन बेला में छुईखदान का यह गरबा महोत्सव आस्था, आनंद और सांस्कृतिक परंपराओं का अनुपम संगम बन गया।
विशिष्ट अतिथियों में सांसद प्रतिनिधि प्रेमनारायण चंद्राकर, पूर्व जनपद पंचायत उपाध्यक्ष खम्मन ताम्रकार, सांसद प्रतिनिधि भागवत शरण सिंह, पूर्व मंडल उपाध्यक्ष प्रदीप श्रीवास्तव, दिलीप वैष्णव, राजीव चंद्राकर, पूर्व पार्षद महावीर जैन, किशन साहू (मंडल महामंत्री भाजयूमो), कौशल चंदेल एवं अर्जुन महोबिया विशेष रूप से उपस्थित रहे।
सभी जनप्रतिनिधियों एवं अतिथियों ने अपने आशीर्वचन के माध्यम से सामाजिक एकता और सांस्कृतिक परंपराओं को आगे बढ़ाने का आह्वान किया।
