रेंगाखार खुर्द में लगा राष्ट्रीय सेवा योजना का सात दिवसीय शिविर

राजधानी से जनता तक । जिला प्रमुख पवन तिवारी । कबीरधाम । राष्ट्र की युवा शक्ति के व्यक्तित्व विकास हेतु युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्रालय भारत सरकार द्वारा संचालित राष्ट्रीय सेवा योजना के अंतर्गत शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय राजानवागांव की इकाई द्वारा विशेष सात दिवसीय शिविर का आयोजन ग्राम पंचायत रेगा खार खुर्द में दिनांक 19 से 25 दिसबर तक आयोजन जिला संगठन डॉक्टर के एस परिहार के मार्गदर्शन में विद्यालय के प्राचार्य एवं कार्यक्रम अधिकारी सुजीत गुप्ता के निर्देशन में स्वयं सेवकों के साथ लगाया गया। इस शिविर का विधिवत्त शुभारंभ ग्राम के सरपंच विजय बाचकर एवं प्रधान पाठक पूर्व माध्यमिक शाला बोधेश्वरी शर्मा, यशवर्धन बख्शी की उपस्थिति में स्रोत पुरुष स्वामी विवेकानंद एवं मां सरस्वती के चित्र पर दीप प्रज्वलंकर किया गया। इस शिविर में स्वयंसेवकों के द्वारा प्रातः प्रभात फेरी, परियोजना कार्य, बौद्धिक चर्चा, ग्रामीण खेल, ग्राम संपर्क के साथ सांस्कृतिक कार्यक्रम का आयोजन किया गया। प्रभात फेरी के दौरान स्वयंसेवकों के द्वारा विभिन्न उत्प्रेरक देशभक्ति नारे ,साक्षरता स्वच्छता संबंधी जानकारी लेकर ग्राम वासियों को नुक्कड़ नाटक के माध्यम से प्रेरित किया गया। बौद्धिक चर्चा में इस वर्ष के थीम मेरा युवा भारत के लिए युवा डिजिटल भारत के लिए युवा पर आधारित मोबाइल के उपयोग, साइबर अपराध एवं उससे बचने के उपाय पर विजय साहू रोवर लीडर द्वारा विस्तृत जानकारी दी गई। अजय चंद्रवंशी जिला संगठन आयुक्त स्काउट के द्वारा व्यक्तित्व के विकास के लिए अनुशासन के महत्व पर चर्चा किया गया । हेमंत सोनी व्याख्याता के द्वारा साइबर अपराध एवं मोबाइल में चलने वाले विभिन्न ऐप फेसबुक इंस्टाग्राम , वॉट्स अप इत्यादि डाउनलोड करते समय लिंक को सोच समझकर खोलना एवं उसके नियम एवं शर्तों को जानने के संबंध में विस्तृत जानकारी दी गई । राजेश तिवारी जी के द्वारा शिविर में अनुशासन एवं जीवन में हर परिस्थितियों में सीखते रहने एवं व्यक्तित्व चरित्र निर्माण पर प्रेरित किया गया । संजय बाचकार के द्वारा शिविर में ग्रामीण परिवेश में रहन-सहन खान-पान खेती किसानी से भी संबंधित जानकारी दी गई । स्वयं सेवकों के द्वारा सांस्कृतिक कार्यक्रम में विभिन्न कार्यक्रमों के माध्यम से स्वच्छता, दहेज प्रथा ,मोबाइल के दुरुपयोग, आंचलिक गीत, लोक नृत्य इत्यादि प्रस्तुतीकरण किया गया । परियोजना कार्य अंतर्गत ग्राम के नलकूप , मंदिर परिसर, सार्वजनिक स्थल की साफ सफाई कर स्वच्छता का संदेश दिया गया। इसी कड़ी में आसपास के ग्राम बरपैला टोला, कोडार एवं अमरौदी में भी जाकर स्वच्छता संदेश एवं राष्ट्रीय सेवा योजना के उद्देश्यों की जानकारी दी गई ।शिविर के समापन के अवसर पर विजय बाचकर सरपंच ,ओमप्रकाश वर्मा,शुकदेव चंद्रवंशी ,विजय लझियाना की उपस्थिति में रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजन किया गया ।अतिथियों के कर कमलों से विभिन्न विधाओं के लिए स्वयं सेवकों को पुरस्कृत किया गया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज