सारंगढ़। सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में फिर से प्रदूषण जांच वाले सक्रिय हो गए है आप कही भी जाओ रोड में प्रदूषण जांच वाले आपको मिल ही जायेगे, अभी अभी इन लोगों के ऊपर शिकायत भी दर्ज किया गया था , इसके बाद भी इनके ऊपर किसी भी प्रकार का कार्यवाही नहीं हो रहा है ,

आपके गाड़ी को रोकना कानूनन अपराध
यदि आपके गाड़ी को प्रदूषण जांच वाले रोके और बोले कि आपका प्रदूषण प्रमाण पत्र बनेगा तो आप तुरंत बोले आप कौन हो और क्यों रोक रहे है ,
जबकि नियम ये कहता है
किसी राह चल रहे राहगीर गाड़ी रोकना उसके काम में बाधा डालना है उसके ख़िलाफ़ धारा 392 लूटपाट गुंडागर्दी की 151 जैसे कई धाराएं लग सकती है ।
इसी स्थिति में आप नजदीकी पुलिस थाना में तत्काल सूचना दे सकते है
ग्रामीण व गरीब लोगों को करते है टारगेट
ये लोग ज्यादातर ग्रामीण लोगों को देख कर रोकते है और 50 की जगह 100 ,200 रुपए तक ले लेते है , इनका यह गुंडागर्दी जोरो पर सारंगढ़ बिलाईगढ़ जिले में चल रही है
परिवहन विभाग का सही नियम ,,
जिले में जितने भी प्रदूषण जांच संचालित हो रही उनको परिवहन विभाग द्वारा साफ दिशा निर्देश दिया गया है , कि आप कही अपने लोकेशन में सेंटर लगा कर प्रदूषण प्रमाण पत्र बनाओ न की रोड में जाकर , जिनको जरूरत होगा ओ स्वयं से सेंटर आके बनवाएगा।
न कि किसी राहगीर को रोककर पर्ची काटना है
शिकायत करने के हेल्प लाइन न,
सरसीवा थाना 94792 29655
कोसीर थाना 83198 63320
सारंगढ़ थाना 78699 91444
बरमकेला थाना 96695 82677
सरिया थाना 80853 20797
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




