लाखों रुपए का सड़क मरम्मत निर्माण कार्य हुआ गुणवत्ताहीन 

राजधानी से जनता तक जिला संवाददाता-चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – केन्द्र सरकार की महत्वाकांक्षी योजना पीएम सड़क योजना जिसके तहत ग्रामीण क्षेत्रों के लोगों को आवागमन की सुविधा के लिए सरकार के द्वारा जाल बिछाया जा रहा है। तथा ग्रामीण क्षेत्रों में जगह-जगह पर क्षतिग्रस्त एवं जर्जर सड़क को नवीनीकरण डामरीकृत किया गया है।यह सड़क निर्माण कार्य लाखों करोड़ों रुपए स्वीकृत दिया गया है, वहीं सड़क का निर्माण पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा किया गया है।

 

निर्माण समिति सभापति जिला पंचायत सदस्य देशबन्धु नायक ने कहा कि, नवीनीकरण और मरम्मत डामरीकृत सड़क निर्माण कार्य में संबंधित विभाग व ठेकेदार के द्वारा धज्जियां उड़ाई गई है। सड़क में भारी गुणवत्ताहीन बनाई गई है, संबंधित ठेकेदार सड़क निर्माण कार्य को एटीएम की तरह प्रयोग किया जा रहा है। बेलाट नाला से सरगीबहली व झाखरपारा से उसरी पानी, सहसखोल 20 किलोमीटर तक डामरीकरण सड़क मार्ग को मरम्मत कुछ महिने नहीं हुआ है और सड़क बीच में कई जगहों पर उखड़ना फटना शुरू हो गया है।

 

तेल नदी मार्ग कुम्हड़ईकला से माड़ा गांव ,दिवान मुड़ा ,सहसखोल , झाखरपारा, उसरी पानी व सहसखोल तक मरम्मत डामरीकरण सड़क निर्माण कराई जाने 50 लाख रुपए शासन -प्रशासन के द्वारा स्वीकृत किए गए थे शासन -प्रशासन कि आंखों में धूल झोंककर मरम्मत कार्य को गुणवत्ताहीन कार्य करवाया गया है। दरअसल यह मामला कुम्हड़ईकला से सहसखोल झाखरपारा क्षेत्र से लगभग 20 किलोमीटर तक डामरीकरण सड़क मार्ग में मरम्मत कार्य करवाया गया है।

 

ग्रामीण क्षेत्रों में सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप नहीं

 

 

ग्रामीण क्षेत्र होने के कारण सड़क निर्माण कार्य में मानक के अनुरूप निर्माण सामग्री का उपयोग नहीं किया जा रहा है। सड़क के निर्माण में भारी अनियमितता की गई है। ठेकेदार व संबंधित अधिकारियों के द्वारा मोटी रकम कमाई के चक्कर में निर्माण सामग्री में पर्याप्त गुणवत्ता का ध्यान नहीं दिया गया है। और न ही सड़क का अच्छी तरह से रोलर मशीन में रोलिंग नहीं किया गया है। तथा डामरीकृत सड़क की मोटाई भी काफी कम है। सड़क का निर्माण के पूर्व पूरी तरह से पुराने सड़क की हल्का फुल्का तोड़ाई कर ही डामर कटिंग कर दिया गया है।

गुणवत्ताहीन सड़क निर्माण कार्य को जब निर्माण समिति सभापति जिला पंचायत सदस्य देशबन्धु नायक ने ऐन मौके पर पहुंचकर उन्होंने पीएम सड़क का मरम्मत कार्य की दुर्दशा को देखते हुए उन्होंने यह बताया कि सेन्दमुड़ा से लेकर केन्दूवन पीएम सड़क मार्ग अति जर्जरता होने के कारण आवाजाही करने में पंथ राहगीरों व स्कूली छात्र -छात्राओं को आना जाना करने में बहुत समस्या हो रहा हैं। इसी मार्ग से प्रतिदिन झाखरपारा हायर सेकेण्डरी स्कूल में पढ़ने वाले छात्र-छात्राएं गुजरते हैं।केन्दूवन से सेन्द मुड़ा तक पीएम सड़क मार्ग को मरम्मत किया जाए ताकि हमारे क्षेत्र के लोगों को आवागमन करने में कोई समस्या न हो और जहां सड़क निर्माण कार्य चल रहा है,इसे ही अच्छे क्वालिटी मटेरियल डलवा कर मरम्मत कार्य करवाया जाए। ताकि आने वाले भविष्य में डामरीकरण सड़क मार्ग को मरम्मत की जरूरत न हो। इस तरह घटिया कार्य चलता रहा तो कार्य को ग्रामीणों के साथ मिलकर बंद करवाया जाएगा।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज