लैलूंगा विधान सभा से कांग्रेस के लिए बेहतर प्रत्याशी साबित हो सकती हैं श्रीमती विद्यावती कुंजबिहारी

राजधानी से जनता तक ।लैलूंगा।धर्मेन्द्र महंत ।छत्तीसगढ़ के सबसे हॉट सीट माने जाने वाली विधानसभा लैलूंगा सीट है। जिसमे जनता हर बार नया चेहरा देखना चाहते हैं। और हर बार नया विधायक का चयन करते हैं। आगामी विधान सभा चुनाव 2023-24 को कुछ महीने शेष रह गये हैं प्रदेश में चुनावी बिगुल बज चुकी है । सभी राजनैतिक पार्टियों ने जीत हार को लेकर प्रत्याशियों के चयन तथा समीक्षा करते हुए टिकट कि बंटवारे की प्रक्रिया बहुत तेजी से चल रहा है । भाजपा ने पहले ही 21 प्रत्याशियों को चुनाव मैदान में उतार कर राजनीतिक सरगर्मियाँ तेज कर दी है । तो वही टिकट के बंटवारे को लेकर कांग्रेस भी उलझ गई है । वहीं विश्वस्त सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार लैलूंगा विधान सभा से श्रीमती बिद्यावती सिदार विधान सभा क्षेत्र में सघन जन संपर्क कर घर – घर दौरा कर लोगों से मिल जुल रही हैं । राज्य सरकार भूपेश बघेल की योजनाओं के बारे में लगातार प्रचार प्रसार कर रही हैं । उनकी कड़ी मेहनत देख कांग्रेसः के दावेदारों के साथ भाजपा के आला नेता भी हैरत में हैं। सुबह 6 बजे से घर से निकल कर दिन भर गाँव-गाँव जा कर लोगों से मिलकर उनकी समस्याओं से रूबरू हो रही है ।और रात तक दौरा कर रही है । ऐसे में बिद्यावती सिदार को लोग पसंद भी कर रही है ।

राजनितिक पृष्ठिभूमि 

राजनितिक मुझे विरासत में पास है। लैलूँगा विधान सभा क्षेत्र पूर्व स्व श्री प्रेमसिंह सिदार जी के मै ज्यष्ठ पुत्र वधू हूँ। मेरे दादा ससुर श्री राम प्रसाद सिदार रियासत कालीन जमींदार थे। वे एक कुशल राजति से मेरे सर श्री प्रेमसिंह • सिदार एक शिक्षक से अपना जीवन सफर प्रारंभ किया था परन्तु राजनितिक अनिरुवि के परिणाम स्वरूप शासकीय सेवा से त्याग पत्र देकर राजनितिक क्षेत्र को गले लगाया। फलस्वरूप गांव के सरपंच से जनपद अध्यक्ष पद को सुशोभित किया था. लैलूँगा विधानसभा क्षेत्र का नेतृत्व विधायक के रूप में लगातार तीन आम चुनाव क्रमश: 1966 1993 एवं 1998 तक करने का गौरव प्राप्त किया। निसंदेह यह मेरे ससुर जी का अदम्य सहन संघर्षशील एवं शेष लोकप्रियता का ही परिचायक है। जिसके कारण प्रदेश के मुख्यमंत्री माननीय श्री दिग्वजय सिंह मेरे ससुर को व्यक्तिगत तौर से जानते है एवं श्रेष्ठ विधायक का सम्मान प्रदान किया था। मेरी पूज्यनीय सास जी एक श्रेष्ठ महिला में पूरे विधान सभा क्षेत्र में महिला संगठन खड़ा कर नारी सशकतीकरण के क्षेत्र में एक मिशाल प्रस्तुत की थी। मेरे पति श्री कुंजबिहारी सिदार पूर्व सरपंच संग ब्लॉक तमनार पूर्व जिला कांग्रेस सेवादल संगठन मंत्री गोड समाज समाज ब्लाक तमनार जिला कोषाध्यक्ष गोड़ समाज जिला रायगढ़ तथा शासन प्रधान के गलत नीतियों के विरोध में अनेक बार जेल जाना तथा क्षेत्र के राजनिति में सक्रिय योगदान रहा है। मेरे पिता जी श्री इन्दल सिंह आचार्य श्री रामेश्वर गहिरा रामेश्वर महाविद्यालय सामरबार बगीचा जिला जशपुर में रहे है। आपका गहिरा गुरु समाज मे विशिष्ठ योगदान रहा है मेरे देवर श्री कमल सिंह सिदार जनपद सदस्य एवं सामाजिक व राजतिनिक क्षेत्र में अच्छा पकड़ रखते हैं। महोदय में जशपुर जिला कि बेटी हूँ और रायगढ़ जिला कि बहू हूँ जिस कारण दोनों जिलों में सम्बन्ध रखती है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज