जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – लोकतंत्र की जड़ों को मजबूत करने और नागरिकों को मताधिकार के प्रति जागरूक करने के ध्येय से आज सुकमा जिले में 16वां राष्ट्रीय मतदाता दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। जिला मुख्यालय स्थित स्वामी विवेकानंद परिसर में आयोजित इस मुख्य समारोह में प्रशासनिक अधिकारियों, कर्मचारियों और छात्र-छात्राओं ने बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया।
मतदान लोकतंत्र की सबसे बड़ी ताकत: कलेक्टर
कार्यक्रम के मुख्य अतिथि कलेक्टर एवं जिला निर्वाचन अधिकारी श्री अमित कुमार ने उपस्थित जनसमूह को संबोधित करते हुए कहा कि निष्पक्ष और निर्भीक मतदान ही एक सशक्त लोकतंत्र की आधारशिला है। उन्होंने जोर दिया कि हर नागरिक को बिना किसी प्रलोभन या दबाव के अपने मताधिकार का प्रयोग करना चाहिए। इस दौरान कलेक्टर ने नए मतदाताओं 18+ को मतदाता शपथ दिलाई और उन्हें एक जिम्मेदार नागरिक के रूप में राष्ट्र निर्माण में सहभागी बनने हेतु प्रेरित किया।
विजेता और बीएलओ हुए सम्मानित
जिले के लिए गौरव का विषय रहा कि कोर्रा-3 के बीएलओ श्री लोकनाथ प्रधान को राज्य निर्वाचन आयोग द्वारा राज्यस्तरीय पुरस्कार से नवाजा गया है। कार्यक्रम में उन्हें उनकी उत्कृष्ट सेवाओं के लिए विशेष रूप से सम्मानित किया गया। साथ ही, मतदाता जागरूकता के लिए आयोजित रैली, रंगोली, निबंध और भाषण प्रतियोगिताओं के विजेता छात्र-छात्राओं को भी पुरस्कृत किया गया।
विविध गतिविधियों से बढ़ी जागरूकता
मतदाता दिवस के अवसर पर शहर में जागरूकता रैली निकाली गई। पोस्टर, बैनर और अन्य रचनात्मक गतिविधियों के माध्यम से लोगों को मतदाता सूची में नाम जुड़वाने और वोट डालने के महत्व को समझाया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य युवा मतदाताओं को चुनावी प्रक्रिया से जोड़ना और लोकतांत्रिक मूल्यों को सुदृढ़ करना रहा।
वरिष्ठ अधिकारियों की गरिमामयी उपस्थिति
इस अवसर पर डिप्टी कलेक्टर एवं उप जिला निर्वाचन अधिकारी श्री शबाब खान, अनुविभागीय अधिकारी (रा.) सुकमा श्री सूरज कश्यप, निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी व तहसीलदार श्री अंबर गुप्ता सहित विभिन्न विभागों के अधिकारी, कर्मचारी और बड़ी संख्या में स्कूली बच्चे उपस्थित थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




