मेलाराम कश्यप संवाददाता

रिगनी / खरौद सरदार वल्लभभाई पटेल की प्रतिमा का भव्य अनावरण एवं जयंती समारोह 31 अक्टूबर को
पामगढ़। भारत के लौह पुरुष, राष्ट्र की एकता और अखंडता के शिल्पकार सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर पामगढ़ में ऐतिहासिक आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है। पटेल चौक, चंडी पारा, पामगढ़ में 31 अक्टूबर 2025, शुक्रवार को प्रातः 11:00 बजे से भव्य जयंती समारोह एवं प्रतिमा अनावरण कार्यक्रम आयोजित होगा।
इस अवसर पर मुख्य अतिथि के रूप में श्री धरमलाल कौशिक (विधायक बिलासपुर एवं पूर्व विधानसभा अध्यक्ष, छत्तीसगढ़) शामिल होंगे, जबकि कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री व्यास कश्यप (विधायक, जांजगीर-चांपा) करेंगे।
कार्यक्रम में अति विशिष्ट अतिथि के रूप में ज्योति किशन कश्यप, काता मनमोहन कश्यप, शांति कश्यप एवं घासीराम कश्यप अपनी उपस्थिति से कार्यक्रम की शोभा बढ़ाएंगे।
आयोजकों ने बताया कि सरदार पटेल की जयंती केवल एक स्मरण दिवस नहीं, बल्कि राष्ट्रीय एकता और सेवा भावना का सजीव प्रतीक है। इसी भावना के साथ उनकी प्रतिमा का अनावरण किया जाएगा, ताकि समाज और युवा पीढ़ी उनके विचारों से प्रेरणा प्राप्त कर सके।
समिति ने सभी नागरिकों, समाजसेवियों एवं प्रबुद्ध जनों से कार्यक्रम में गरिमामय उपस्थिति दर्ज कर एकता के इस उत्सव को सफल बनाने की अपील की है।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




