जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती एवं राष्ट्रीय एकता दिवस के अवसर पर सुकमा जिला पुलिस के नेतृत्व में “एका मिर्राना एकता एवं सद्भावना दौड़” का भव्य आयोजन किया गया।
सुकमा पुलिस अधीक्षक श्री किरण चव्हाण के नेतृत्व में आयोजित इस एकता दौड़ में जिले के स्कूली छात्र-छात्राओं, जनप्रतिनिधियों, पुलिस जवानों एवं आम नागरिकों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
कार्यक्रम में विशेष रूप से डीएफओ श्री अक्षय दिनकर भोसले, भाजपा जिला अध्यक्ष श्री धनीराम बारसे, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री रोहित शाह, महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, नगर पालिका अध्यक्ष श्री हुंगा राम मरकाम, सहित पुलिस अधिकारी, शिक्षक, पत्रकार एवं गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
इस अवसर पर वक्ताओं ने सरदार पटेल के योगदान को स्मरण करते हुए कहा कि देश की अखंडता, एकता और राष्ट्रीय भावना को सशक्त बनाने में उनका योगदान अतुलनीय रहा है।
कार्यक्रम के अंत में सभी प्रतिभागियों ने “राष्ट्रीय एकता की शपथ” लेकर एकता और सद्भाव बनाए रखने का संकल्प लिया।
 
				Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है
 
				 
															



