विकसित भारत के संकल्प के साथ नवाचार और आजीविका विकास पर प्रशासन का जोर
जिला प्रमुख नवीन दांदडें
सुकमा – केंद्रीय गृह विभाग के संयुक्त सचिव एवं सुकमा जिले के केंद्रीय प्रभारी सचिव श्री आर. प्रसन्ना की अध्यक्षता में शुक्रवार को कलेक्ट्रेट सभाकक्ष में एक उच्चस्तरीय समीक्षा बैठक आयोजित की गई। बैठक में जिले के सर्वांगीण विकास, नीति आयोग के संकेतकों तथा शासन की फ्लैगशिप योजनाओं की प्रगति की गहन समीक्षा की गई। इस अवसर पर कलेक्टर श्री अमित कुमार भी उपस्थित रहे।
नवाचार और आजीविका विकास में सुकमा की उल्लेखनीय प्रगति
बैठक में जिला पंचायत सीईओ श्री मुकुन्द ठाकुर ने जिले की प्रगति प्रतिवेदन प्रस्तुत करते हुए बताया कि सुकमा जिला नवाचार के नए आयाम स्थापित कर रहा है।
उन्होंने जानकारी दी कि इमली प्रसंस्करण, झींगा उत्पादन, छिंद गुड़ निर्माण, लखपति दीदी योजना जैसी गतिविधियों के माध्यम से ग्रामीणों की आय में उल्लेखनीय वृद्धि हुई है। वहीं प्रधानमंत्री आवास योजना एवं नक्सल पुनर्वास नीति के अंतर्गत किए जा रहे कार्यों से जिले की सामाजिक-आर्थिक तस्वीर में सकारात्मक बदलाव आया है।
स्पष्ट निर्देश: फील्ड में दिखना चाहिए विकास
समीक्षा बैठक के दौरान केंद्रीय सचिव श्री आर. प्रसन्ना ने अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश देते हुए कहा कि विकास कार्य केवल फाइलों और कागजों तक सीमित न रहें, बल्कि उनका प्रभाव धरातल पर दिखाई देना चाहिए।
उन्होंने कहा कि जिले से कुपोषण को जड़ से समाप्त करने और मलेरिया की दर न्यूनतम करने के लिए स्वास्थ्य विभाग मिशन मोड में कार्य करे।
साथ ही युवाओं को केवल शिक्षित ही नहीं, बल्कि रोजगारोन्मुख प्रशिक्षण देकर आत्मनिर्भर बनाने पर विशेष जोर दिया जाए।
नक्सलवाद उन्मूलन के प्रयासों को विकास कार्यों से जोड़कर स्थायी शांति और विश्वास का माहौल तैयार करने की बात भी उन्होंने कही।
समन्वित प्रयासों से ‘विकसित छत्तीसगढ़’ का लक्ष्य
नीति आयोग द्वारा संचालित योजनाओं की विभागवार समीक्षा करते हुए केंद्रीय सचिव ने कृषि, उद्यानिकी, पंचायत एवं ग्रामीण विकास, आजीविका, शिक्षा तथा महिला एवं बाल विकास विभाग के कार्यों की सराहना की।
उन्होंने कहा कि ‘विकसित भारत’ के संकल्प की सिद्धि के लिए सुकमा का विकसित होना आवश्यक है और इसके लिए प्रशासन को जनता के भरोसे के अनुरूप अपनी कार्यक्षमता और संवेदनशीलता बढ़ानी होगी।
बैठक के अंत में केंद्रीय सचिव श्री आर. प्रसन्ना को निक्षय मित्र बनाया गया तथा उनके हाथों एक हितग्राही को निक्षय किट प्रदान की गई। साथ ही बस्तर पंडुम के कलाकार द्वारा हाथ से बनाई गई पेंटिंग भेंट कर उनका सम्मान किया गया।
बैठक में डीएफओ श्री अक्षय भोंसले सहित जिले के समस्त विभाग प्रमुख एवं जिला अधिकारी उपस्थित रहे।
प्रशासन ने आश्वस्त किया कि बैठक में दिए गए निर्देशों के अनुरूप जिले के विकास कार्यों की गति को और तेज किया जाएगा।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




