विद्यालय में आयोजित हुआ भव्य वार्षिक मेला, छात्रों और अभिभावकों में दिखा उत्साह…!!

चंद्रपुर।। नगर के प्रतिष्ठित विद्यालय सरस्वती अंग्रेजी माध्यम उच्चतर माध्यमिक विद्यालय में 14 नवंबर बाल दिवस के उपलक्ष्य में वार्षिक मेले का आयोजन किया गया था इस मेले में विज्ञान प्रदर्शनी , आनंद मेला तथा शिल्पकला का आयोजन किया गया था जिसमे विद्यार्थियों ने बढ़ चढ़ कर हिस्सा लिया।विद्यालयों में समय-समय पर विभिन्न गतिविधियों का आयोजन किया जाता है, जिनमें से एक है विज्ञान मेला।

यह मेला विद्यार्थियों के ज्ञान को बढ़ाने, उनके विचारों को मंच देने और उनमें वैज्ञानिक दृष्टिकोण विकसित करने का महत्वपूर्ण माध्यम है। इस प्रकार के मेले से छात्रों को अपने अंदर छिपी रचनात्मकता और खोज के गुणों को प्रदर्शित करने का मौका मिलता है।हाल ही में हमारे विद्यालय में विज्ञान मेले का आयोजन किया गया, जिसमें कक्षा 6 से लेकर 12वीं तक के छात्रों ने बढ़-चढ़ कर हिस्सा लिया।

इस विज्ञान मेले का मुख्य उद्देश्य छात्रों में विज्ञान के प्रति रुचि जगाना और उन्हें अपने विचारो को मूर्त रूप देने का अवसर प्रदान करना था। मेले में विभिन्न विषयों पर आधारित परियोजनाएँ जैसे कि पर्यावरण संरक्षण, ऊर्जा संरक्षण, रासायनिक प्रतिक्रियाएँ, जीव विज्ञान, अंतरिक्ष विज्ञान, और कृषि से जुड़े कई मॉडल प्रस्तुत किए गए।

     वही दूसरी तरफ विद्यालय के खेल मैदान में आनंद मेले का आयोजन किया गया था जिसमे विद्यालय के बच्चो के द्वारा विभिन्न प्रकार के व्यंजन उनके द्वारा बनाए गए आनंद मेले प्राइमरी खंड के बच्चो से ले के उच्चतर खंड के बच्चो ने भाग लिया था तथा प्री प्राइमरी के बच्चो ने शिल्पकला में भाग लिया था ।

इस पूरे कार्यक्रम में सारे विद्यार्थी शिक्षको के साथ साथ विद्यालय के समिति सदस्य भी शामिल हुए थे जिसमे सीताराम देवांगन, प्रेमकिशोर पटेल , सूपचंद पटेल  , राजेश डनसेना , गौरी गुप्ता, प्रियंका गुप्ता, शिल्पा पांडेय ,  अपराजिता मिश्रा तथा विद्यालय के प्रधानाचार्य एवं शिक्षको ने सभी छात्रों के प्रयासों की सराहना की और उन्हें इस प्रकार के मेले में और भी नये विचारों के साथ भाग लेने के लिए प्रेरित किया गया।

इसके अलावा, मेले में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले छात्रों को पुरस्कृत भी किया गया, जिससे अन्य छात्रों में भी विज्ञान के प्रति उत्साह बढ़ा।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज