विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आए दिन कितने मवेसी की चली जा रही है जान आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।

विद्युत विभाग की बड़ी लापरवाही आए दिन कितने मवेसी की चली जा रही है जान आखिर इसका जिम्मेदार कौन है।

राजधानी से जनता तक/ चंद्रदीप यादव कुसमी/सामरी 

कुसमी /सामरी:- बलरामपुर जिला के कुसमी ब्लाक अंतर्गत ग्राम पंचायत टाटीझरिया के बुद्धदेव यादव पिता स्वर्गीय देवधारी यादव टाटीझरिया से बेतपानी के बीच में दोपहर 1:00 बजे जंगल मे भैंस चारा रहे थे उसी समय साल का कच्चे पेड़ मे बिजली विभाग के कर्मचारी द्वारा खम्भा में सपोर्ट तार बांधा हुवा था जिसके कारण ऊपर शार्ट सर्किट होने के बाद चीनी मिट्टी फूट गया और बिजली करंट कच्छा पेड़ में करंट सप्लाई हो जाने के कारण चपेट में आने से दो भैंस की जान चली गई जब घटना घटा उस समय अस्सी से नब्बे गाय व भैंस चर रहे थे और चराने वाला भी बाल-बाल के लिए अपना जान बचाया वहीं एक भैंस बच्चा देने वाली थी और इस घटना के समय सैकड़ों मवेशी वहां पर चर रहे थे लेकिन बाकि भैंस की किस्मत ठीक था कि सैकड़ो मवेशी को चरवाहा के द्वारा किसी तरह वहां वहां से भैंस को भगा दिया गया और इसकी जानकारी उप सरपंच महेंद्र यादव को दिया गया और वह तत्काल सुनते ही आसपास के ग्रामीणों जानकारी दिया और वहां पर लेकिन ग्रामीणों का जमावड़ा लग हुवा है और घटना घटने के बाद ग्रुप के माध्यम से बिजली विभाग को फोटो भेज कर अवगत कराया गया और बिजली करंट सप्लाई बंद करवाया गया इसके बाद वहां पर उपस्थित लोगों के द्वारा मोबाइल फोन से भी अवगत कराया गया इसके बावजूद अभी समाचार लिखे जाने तक बिजली विभाग के कोई भी कर्मचारी घटनास्थल पर उपस्थित नहीं हुए हैं इस लापरवाही को देखते हुए समाचार के माध्यम से क्षेत्रीय विधायक चिंतामणि महाराज से ग्रामीणों ने मांग किये हैं की आए दिन इस तरह की घटना जो घट रही है जिसके दोषियों के ऊपर तत्काल जांच कर कार्रवाई करवाएं और पाठ क्षेत्र में जो बिजली की समस्या है उसे सुधारने का कष्ट करें ताकि सामरी पाठ क्षेत्र में ऐसी घटना दोबारा ना घटे।

Pankaj Gupta
Author: Pankaj Gupta

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
November 2025
M T W T F S S
 12
3456789
10111213141516
17181920212223
24252627282930

टॉप स्टोरीज