राजधानी से जनता तक| कोरबा | कटघोरा विधानसभा भाजपा प्रत्याशी प्रेमचंद पटेल को टिकट मिलने से समर्थकों में जोश हाई है. टिकट की घोषणा होते ही समर्थकों ने ढोल धमाके के साथ उनका स्वागत किया. कार्यकर्ताओं में उत्साह का माहौल है. कार्यकर्ताओं का कहना है कि इस बार प्रेमचंद ज्यादा मतों से जीतेंगे.


टिकट की घोषणा होने के बाद प्रेमचंद पटेल भाजपा कार्यालय पहुंच पत्रकारों से रूबरू हुवे, पटेल ने कहा कि इस बार कटघोरा के जनता का आशीर्वाद भरपूर मिल रहा. कार्यकर्ताओं में भी खुशी की लहर दिखाई दे रही.बता दें कि अभी तक कोरबा जिले के चार उम्मीदवारों के नाम घोषित हो चुके हैं. सबसे पहले कोरब विधानसभा सीट से लखन लाल देवांगन.
कटघोरा विधानसभा सीट से प्रेमचंद पटेल पौड़ी उपरोड़ा विधानसभा से रामदयाल यूके एवं रामपुर करतला से ननकी राम कंवर उम्मीदवार के रूप में उतारा है.
Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com




