विधायक गुरु खुशवंत साहेब के प्रयासों से आरंग विधानसभा में करोड़ो के विकास कार्यों की मिली स्वीकृति

नगरीय प्रशासन एवँ विकास विभाग ने दी करोड़ो की शौगात

डबल इंजन की भाजपा सरकार में डबल ग्रोथ करेगा आरंग

आरंग। विधानसभा के नगर पालिका एवं नगर पंचायतों में विधायक के प्रयासों से विभिन्न निर्माण कार्यों को स्वीकृति मिली है। यह स्वीकृति नगर की आधारभूत सुविधाओं को सुदृढ़ करने और स्थानीय निवासियों की समस्याओं का समाधान करने के उद्देश्य से दी गई है।विधायक गुरु खुशवंत साहेब द्वारा किए गए निरंतर प्रयासों के फलस्वरूप क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण परियोजनाओं को हरी झंडी मिली है, जिनमें सड़क निर्माण, जल निकासी प्रणाली, सामुदायिक भवन, और अन्य सुविधाओं का विकास शामिल है। इन विकास कार्यों से क्षेत्र में बुनियादी ढांचे की मजबूती होगी और स्थानीय नागरिकों के जीवन स्तर में सुधार होगा।गुरु साहेब ने यह भी कहा कि वह आगे भी क्षेत्र के समग्र विकास के लिए तत्पर रहेंगे और यह सुनिश्चित करेंगे कि विकास कार्य समय पर और गुणवत्ता के साथ पूर्ण हो मेरा लक्ष्य आरंग विधानसभा को विकास की नई ऊंचाइयों पर ले जाना है। नागरिकों की भलाई और समृद्धि के लिए मैं निरंतर प्रयासरत रहूंगा।आपको बता दे कि नगर पालिका परिषद आरंग को 158.38 लाख रुपये,नगर पालिका परिषद मंदिर हसौद को 101 लाख रुपये और नगर पंचायत समोदा को 149.50 लाख रुपये तो वही नगर पंचायत चन्द्रखुरी को 179.50 लाख रुपये की स्वीकृति मिली हैं।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है