राजधानी से जनता तक/संदीप यादव/रामचंद्रपुर

गोवर्धन पूजा में पधारे उत्तर प्रदेश से चलकर आए हुए पूज्य श्री सुरेंद्र पंथी जी महाराज गाज़ीपुर की ओर से पूजा विजयनगर में समापन हुई
बाल की वृद्धि और गांव के शांति और समृद्धि के लिए पूरी से सटे छतीसगढ़ के बलरामपुर जिले के विजयनगर में विराट गोवर्धन पूजा का आयोजन नीमजरही, पिपरादादर, गाय दाड मैदान, विजयनगर में मंगलवार को किया गया। इसमें उत्तर प्रदेश झारखंड और छत्तीसगढ़ अलग-अलग राज्यों से आए हुए इलाकों से करीब 5000 हजार लोग हुए शामिल

मिट्टी, ईंट और गोबर से एक बड़े आकार का गोवर्धन पर्वत बनाया गया। और इसकी पारंपरिक रीति-रिवाज के साथ पूजा-अर्चना की गई। मुख्य पुरोहित
उत्तर प्रदेश से चलकर पूज्य श्री सुरेंद्र पंथी जी महाराज पहुंचे उन्होंने अपने तंत्र-मंत्र से कई काम दिखाए जिसे देख मौजूद लोग हैरान रह गए। सुरेंद्र पंथी जी महाराज ने करीब पांच घंटे तक पूना अर्थत की। इसके बाद उनने सिर के बल खड़े हो गए
। यह कर्तव्य लोगों के लिए काफी रोमांचकारी रहा। दर्शक ने श्री कृष्ण का जयकारे लगाते रहे। शीलता मैया की जयकारे के भी नारे भी लगाते रहें बर्फ की सिल्ली पर दूध उबाल कर भी लोगों को दिखाया। उन्होंने गर्म दूध से स्नान भी खुद किऐ और दर्शन को भी दूध से स्नान काराऐ सुरेंद्र पंथी जी महाराज से आए पुरोहित विराट पूजाः में दूसरे समाज के लोगों ने भी हिस्सा लिया
गोवर्धन पूजा में यादव समाज सहित दूसरे समाज के प्रमुख लोग भी शामिल होने पहुंचे। इस दौरान
गोवर्धन पूजा में पधारे उत्तर प्रदेश चलकर पूज्य श्री सुरेंद्र पंथी जी महाराज (गाजीपुर उत्तर) के सानिध्य कीओर से पूजा सम्पन्न हुआ जिसमें मुख्य अतिथि के रुप में पूर्व सभापति श्री राजेश यादव जी , पूर्व विधायक श्री बृहस्पति सिंह जी, श्री साधना संतोष यादव जी जनपद सदस्य सनावल, यादव समाज के जिला अध्यक्ष श्री हरि यादव जी, श्री ललन प्रसाद यादव जी महावीरगंज, किसान कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष श्री जसवंत सिंह जी तथा समस्त ग्रामवासी और क्षेत्रवासियों के लोग पधारे और इस पूजा को मुख्य रूप यादव समाज के लोगों ने मिलकर किया है श्री विनोद यादव, श्री रेवारती यादव जी श्री कमलेश यादव , श्री सीताराम यादव,श्री अंतू यादव, श्री रामप्रसाद यादव श्री रामविलास यादव श्री राजेंद्र यादव श्री नारायण यादव श्री हीरा यादव श्री भूलूं यादव श्री अजय यादव श्री वीरेंद यादव श्री महेंद्र यादव श्री बैजनाथ यादव श्री राजेंद्र यादव श्री गिरवर यादव जी ओर सर्व यादव समाज के तत्वाधान में किया गया है
पशु पालक अपने पशुओं को रखने के लिए भी पूजा करने आते हैं। साथ ही हवनकुंड का धाम ले जाकर अपने मोशियों के साथ या के सदस्यों पर लगते हैं। मान्यता है कि ऐसा करने को मोशियों का जीवन में दुख का सामना नहीं करना पड़ता है।
सुबह 9:00 से शाम 5:00बजे तक तक चला कार्यक्रम के साथ खेल एवं कला प्रतियोगिता का आयोजन किया गया। जिसमें में दो टीमों ने एक से बढ़कर एक अपना कार्य शैली दिखाएं
एकजुट होकर आगे बढ़ने की वी समझाइश, शिक्षा पर जोर में ही यादव समाज का सम्मेलन भी आयोजित किया गया। जिसमें समाज के मरिष्ठ जनों के साथ दूसरे लोगों ने यादव समाज के लोगों को एकजुट होकर आगे बढ़ने के साथ ही घर में गाय पालने के लिए
प्रेरित किया साथ ही समाज के कर बच्चों को शिक्षित करने, नशा और हरामखोरी से भी दूर रखाने के की समक्षाईस दि गई। इस दौरान समाज के वरिष्ठ जनों में मुसीबत में एक दूसरे का साथ देने के लिए प्रेरित किया गया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है





