बिलासपुर:- बाबरी मस्जिद विध्वंस के बाद 1992 से हर वर्ष 6 दिसंबर को विश्व हिंदू परिषद द्वारा आयोजित की जाने वाली शौर्य यात्रा का आयोजन रविवार को बिलासपुर में भी किया गया। यह यात्रा शहर के साइंस कॉलेज परिसर से प्रारंभ हुई। यात्रा में शामिल बड़ी संख्या में धर्मावलंबी चांटीडीह, लाल बहादुर शास्त्री स्कूल प्रांगण, सदर बाजार, गोल बाजार और देवकीनंदन चौक होते हुए आगे बढ़े।


पूरे मार्ग में जय-जय श्रीराम के उद्घोष के साथ यात्रियों ने शौर्य दिवस के महत्व पर प्रकाश डाला।श्री राम मंदिर तिलक नगर पहुंचकर यह यात्रा सम्पन्न हुई। यात्रा में शामिल लोगों ने बताया कि इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य राम मंदिर आंदोलन से जुड़े ऐतिहासिक प्रसंगों को याद कर समाज में एकता, आस्था और सांस्कृतिक चेतना को मजबूत करना है।
इसके साथ ही मंच से आगामी मथुरा एवं वृंदावन से जुड़े कार्यक्रमों की रूपरेखा भी साझा की गई। आयोजकों का कहना था कि आने वाले समय में इन धार्मिक स्थलों पर भी विभिन्न आध्यात्मिक और सामाजिक गतिविधियों के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाया जाएगा। यात्रा में बड़ी संख्या में युवाओं, महिलाओं और वरिष्ठजनों की उपस्थिति दर्ज की गई।


