विष्णु सरकार में गौशालाओं को गौधाम का दर्जा देने का फैसला स्वागत योग्य- खूबलाल ध्रुव

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय द्वारा प्रदेश की सभी गौशालाओं को अब “गौधाम” के नाम से संबोधित करने के ऐतिहासिक फैसले की चारों ओर सराहना हो रही है। इस निर्णय को लेकर अनुसूचित जनजाति मोर्चा के प्रदेश मंत्री खूबलाल ध्रुव ने मुख्यमंत्री का आभार जताया है।

खूबलाल ध्रुव ने कहा कि यह कदम न केवल हमारी सांस्कृतिक और धार्मिक परंपराओं का सम्मान है, बल्कि इससे गौमाता के संरक्षण और संवर्धन को भी एक नई दिशा मिलेगी। उन्होंने कहा कि ‘गौधाम’ नाम में एक आध्यात्मिक और गरिमामयी भाव निहित है, जो जनमानस को भावनात्मक रूप से जोड़ने का कार्य करेगा।

उन्होंने यह भी कहा कि मुख्यमंत्री का यह निर्णय उनके संवेदनशील और धर्मनिष्ठ नेतृत्व को दर्शाता है। इससे प्रदेशभर में संचालित गौशालाओं को नई पहचान मिलेगी और स्थानीय प्रशासन भी गौधामों की देखरेख में अधिक गंभीरता से काम करेगा।

मोर्चा मंत्री ने अपील की कि समाज के हर वर्ग को इस पहल में भागीदार बनकर गौसेवा को बढ़ावा देना चाहिए।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है