सौरभ यादव/ राजधानी से जनता तक

तिल्दा नेवरा:- अल्ट्राटेक कम्युनिटी वेलफेयर फाउंडेशन द्वारा संचालित व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ के तत्वावधान में 33वां दीक्षांत समारोह स्टाफ क्लब परिसर में हर्षोल्लास एवं गरिमामय वातावरण में आयोजित किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि टेक्निकल हेड राजीव सिंघल सहित अन्य अतिथियों द्वारा दीप प्रज्वलन कर किया गया।
इस अवसर पर जानकारी दी गई कि व्यावसायिक प्रशिक्षण केंद्र बैकुंठ वर्ष 1992 से निरंतर संचालित है और अब तक लगभग 2083 युवाओं को विभिन्न तकनीकी एवं व्यावसायिक प्रशिक्षण प्रदान कर उन्हें रोजगार एवं स्वरोजगार के योग्य बनाया जा चुका है। वर्तमान सत्र में केंद्र में 66 छात्र अध्ययनरत हैं, जबकि 33वें बैच के 56 छात्रों ने सफलतापूर्वक अपना प्रशिक्षण पूर्ण किया। समारोह के दौरान सभी सफल प्रशिक्षार्थियों को अंकसूची एवं प्रमाण पत्र प्रदान किए गए, जिसे पाकर छात्रों में विशेष उत्साह एवं आत्मविश्वास देखने को मिला।
समारोह में टेक्निकल हेड राजीव सिंघल, सिक्योरिटी हेड अभिषेक तेवातिया, एचआर विभाग से सुश्री मिमांसा बरेठ, एबीपीएस स्कूल की प्राचार्य संगीता क्रिस्टोफर, सीजी बोर्ड के प्राचार्य अवधेश पाण्डेय सहित विभिन्न ग्राम पंचायतों के सरपंच एवं जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे। अतिथियों ने अपने संबोधन में छात्रों को कौशल विकास के महत्व पर प्रकाश डालते हुए आत्मनिर्भर बनने, मेहनत व अनुशासन के साथ आगे बढ़ने तथा मानसिक, शारीरिक, बौद्धिक और आर्थिक रूप से सशक्त बनने की प्रेरणा दी।
कार्यक्रम एचआर डीएच जितेंद्र तनवर के मार्गदर्शन में संपन्न हुआ, जबकि सफल संचालन सीएसआर अधिकारी सोनाली गवारगुर द्वारा किया गया। समारोह में अल्ट्राटेक सीमेंट बैकुंठ के अधिकारी-कर्मचारी, सीएसआर टीम, विभिन्न विद्यालयों के प्राचार्यगण एवं बड़ी संख्या में छात्र-छात्राएं उपस्थित रहे। दीक्षांत समारोह ने युवाओं के उज्ज्वल भविष्य की दिशा में एक मजबूत संदेश दिया।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




