चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/बलरामपुर, रामानुजगंज

बलरामपुर । प्रतापपुर विधानसभा की विधायक शकुंतला सिंह पोर्ते के जाति प्रमाण पत्र विवाद मामले में आज अहम सुनवाई हुई। कलेक्टर कार्यालय में भारी सुरक्षा व्यवस्था के बीच दोनों पक्षों की ओर से वकीलों ने अपनी दलीलें रखीं। सुनवाई की अगली तारीख 29 दिसंबर 2025 तय की ही। दस्तावेज़ पेश करने के लिए दोनों पक्षों को अतिरिक्त समय दिया गया। सुनवाई के दौरान कलेक्टर कार्यालय के 500 मीटर दायरे में धारा 144 लागू किया गया था। किसी भी स्थिति से निपटने पुलिस प्रशासन पूरी तरह अलर्ट रहा।
बड़ी संख्या में पुलिस बल तैनात किया गया। सुनवाई के दौरान भारी संख्या में सर्व आदिवासी समाज के नेता, जनप्रतिनिधि व समाज के लोग पहुंचे थे। उन्हें बलरामपुर साप्ताहिक बाजार के पास ही रोक दिया गया था। सुनवाई की तिथि आगे बढने की बात सुनकर समाज के लोगों ने साप्ताहिक बाजार के पास ही आमसभा का आयोजन किया। सुनवाई की तिथि आगे बढ़ने पर समाज के लोग उग्र हो गए और वे बेरिकेड तोडक़र कलेक्टोरेट जाने की कोशिश करने लगे जिसे पुलिस ने उन्हें चांदो चौक के पास रोक लिया। फिर लोगों व पुलिस के बीच थोड़ी देर तक झूमा झटकी हुई। इस दौरान बलरामपुर में चांदो चौक पर एनएच जाम कर उन्होंने विरोध प्रदर्शन किया। उनका कहना था कि बार-बार विधायक को अवसर दिया जा रहा है।
लिखित में अंतिम सुनवाई के दिन अंतिम निर्णय देने की मांग पर आड़े हुए थे, जिला प्रशासन की तरफ से मांग पूरी होने पर समाज के लोग वापस चले गए, और मांगे पूरी नहीं होने पर चक्का जाम और आंदोलन की चेतावनी दी।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




