राजधानी से जनता तक रायपुर छत्तीसगढ़ शासन के उच्च शिक्षा विभाग के तत्वावधान में राजधानी रायपुर स्थित प्रतिष्ठित महंत लक्ष्मी नारायण दास महाविद्यालय में आयोजित राज्य स्तरीय शतरंज प्रतियोगिता (महिला एवं पुरुष वर्ग) का भव्य समापन हुआ। प्रतियोगिता में रायपुर सेक्टर ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दोनों वर्गों में विजेता बनकर दोहरा खिताब अपने नाम किया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता में छत्तीसगढ़ के 11 सेक्टरों की टीमों ने भाग लिया। प्रदेशभर से आए चयनित खिलाड़ियों के बीच कई दिनों तक चले मुकाबलों में रणनीति, धैर्य और बौद्धिक कौशल का प्रभावशाली प्रदर्शन देखने को मिला।
पुरुष वर्ग में रायपुर सेक्टर की टीम ने शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए 93 अंक अर्जित कर प्रथम स्थान प्राप्त किया। दुर्ग सेक्टर की टीम 76 अंकों के साथ उपविजेता रही।
महिला वर्ग में भी रायपुर सेक्टर का दबदबा रहा। रायपुर की महिला खिलाड़ियों ने 114 अंक हासिल कर विजेता का खिताब जीता, जबकि दुर्ग सेक्टर की टीम 54 अंकों के साथ दूसरे स्थान पर रही।
समापन समारोह में मुख्य अतिथि शिक्षा प्रचारक समिति के अध्यक्ष श्री अजय तिवारी उपस्थित रहे। उन्होंने विजेता खिलाड़ियों को बधाई देते हुए कहा कि शतरंज जैसे बौद्धिक खेल मानसिक विकास और निर्णय क्षमता को मजबूत करते हैं। कार्यक्रम की अध्यक्षता महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. देवाशीष मुखर्जी ने की।
विशिष्ट अतिथि के रूप में डॉ. रामानंद यदु एवं पी.के. हरि उपस्थित रहे। उच्च शिक्षा विभाग की ओर से पर्यवेक्षक डॉ. रिंकू पाण्डेय भी मंच पर मौजूद रहीं। अतिथियों द्वारा विजेता एवं उपविजेता टीमों को ट्रॉफी एवं प्रमाण पत्र प्रदान कर सम्मानित किया गया।
आयोजन सचिव विजय शर्मा, प्यारेलाल साहू एवं तुलाराम मांडले के नेतृत्व में प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतियोगिता के निष्पक्ष संचालन में अंतर्राष्ट्रीय निर्णायक रोहित यादव की अहम भूमिका रही। कार्यक्रम का संचालन मनोज प्रधान ने किया।
राज्य स्तरीय इस प्रतियोगिता के सफल आयोजन से प्रदेश में शतरंज के प्रति युवाओं की रुचि और उत्साह को नई दिशा मिली है। रायपुर सेक्टर की दोहरी जीत से जिले का नाम प्रदेश स्तर पर गौरवान्वित हुआ है।
Author: Ishwar Naurange
🗞️ दैनिक राजधानी से जनता तक — राजधानी की सत्ता, प्रशासन और नीति-निर्णयों की हर सच्चाई सीधे जनता तक पहुँचाने का संकल्प। जनहित, ज़मीनी मुद्दे, सामाजिक सरोकार और निष्पक्ष पत्रकारिता हमारी पहचान। ✍️ सच के साथ, जनता के पक्ष में।




