शत-प्रतिशत सेचुरेशन लक्ष्य निर्धारित कर मिशन मोड में करें कार्य- डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर वर्मा

जिला प्रमुख नवीन दांदडें

सुकमा – कलेक्टर श्री देवेश कुमार ध्रुव एवं सीईओ जिला पंचायत श्री मुकुन्द ठाकुर के निर्देशन में बुधवार को जिला पंचायत सुकमा के सभा कक्ष में नियद नेल्लानार, एनसीएईआर, नक्सल पीड़ित एवं आत्मसमर्पित नक्सलियों से संबंधित विभागीय योजनाओं के सेचुरेशन को लेकर डिप्टी कलेक्टर श्री रविशंकर वर्मा ने समीक्षा बैठक आयोजित की।
बैठक में डिप्टी कलेक्टर श्री वर्मा ने अधिकारियों को निर्देशित किया कि आत्मसमर्पित माओवादियों को शासन की सभी जनकल्याणकारी योजनाओं का शत-प्रतिशत लाभ सुनिश्चित किया जाए। इसके लिए उनके बैंक खाते खुलवाना, आधार कार्ड, वोटर आईडी सहित आवश्यक दस्तावेज समयबद्ध रूप से तैयार कराए जाएं, ताकि वे मुख्यधारा से जुड़कर सामाजिक एवं आर्थिक रूप से सशक्त हो सकें।
उन्होंने कहा कि सभी पात्र हितग्राहियों का शत-प्रतिशत सेचुरेशन लक्ष्य निर्धारित कर मिशन मोड में कार्य किया जाए। किसी भी पात्र व्यक्ति को योजना लाभ से वंचित न रखा जाए। नियद नेल्लानार योजना की प्रगति रिपोर्ट की विस्तार से समीक्षा करते हुए उन्होंने विभागवार उपलब्धियों, लंबित प्रकरणों एवं जमीनी क्रियान्वयन की स्थिति पर चर्चा की।
डिप्टी कलेक्टर ने कहा कि योजनाओं के क्रियान्वयन में आपसी समन्वय, नियमित मॉनिटरिंग एवं फील्ड स्तर पर सक्रियता अत्यंत आवश्यक है। सभी विभागों को निर्धारित समय-सीमा में लक्ष्य पूर्ण करने के निर्देश दिए। बैठक में विभिन्न विभागों के अधिकारी एवं कर्मचारी उपस्थित थे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है