राजधानी से जनता तक कोरबा।कोरबा शहर के मुख्य प्रवेश मार्गों — गौमाता चौक, ईमलीछापर चौक और कटघोरा रोड — की जर्जर स्थिति को लेकर नगर निगम के सभापति नूतनसिंह ठाकुर ने कलेक्टर और आयुक्त को ज्ञापन सौंपा है। सभापति ने चेतावनी दी है कि यदि 7 दिनों के भीतर सड़कों की मरम्मत नहीं की गई तो आम जनता के साथ मिलकर आंदोलन किया जाएगा।

शहर के इन प्रमुख मार्गों पर गड्ढों, जलभराव और खराब सड़कों की वजह से रोज़ाना दुर्घटनाएं हो रही हैं। कई वाहन चालक गिरकर घायल हो रहे हैं और सोशल मीडिया पर ऐसी घटनाओं के वीडियो लगातार वायरल हो रहे हैं, जिससे सरकार और प्रशासन की छवि धूमिल हो रही है।
ज्ञापन में कहा गया है कि इन मार्गों की देखरेख की जिम्मेदारी पीडब्ल्यूडी विभाग की है, और विभाग की लापरवाही के कारण शहर के प्रवेश मार्ग खस्ताहाल हो गए हैं। नूतनसिंह ठाकुर ने कहा कि यदि विभाग काम करने में असमर्थ है तो खनिज न्यास मद (DMF) से राशि स्वीकृत कर नगर निगम को कार्य एजेंसी बनाया जाए, ताकि सड़कों का गुणवत्तापूर्ण निर्माण और रखरखाव सुनिश्चित हो सके।
सभापति ने बताया कि नगर निगम जोन अंतर्गत डीडीएम चौक और ओवरब्रिज के नीचे मेन रोड पर भी गड्ढों की स्थिति गंभीर है। उन्होंने कहा कि अधिकारियों की लापरवाही से मामूली क्षति वाली सड़कों पर समय रहते मरम्मत न होने के कारण अब भारी खर्च से पुनर्निर्माण करना पड़ेगा।
उन्होंने यह भी आरोप लगाया कि कोरबा जिले में हर साल लगभग 600 करोड़ रुपए का खनिज राजस्व मिलने के बावजूद उसका अधिकांश उपयोग दूरस्थ इलाकों में किया जा रहा है, जबकि शहर की सड़कों की स्थिति दिन-ब-दिन बदतर होती जा रही है। सभापति ने मांग की कि खनिज मद से टास्क फोर्स का गठन किया जाए, जो मुख्य सड़कों की स्थिति बिगड़ने पर तत्काल मरम्मत का कार्य करे।
सभापति ठाकुर ने कहा “शहर के प्रवेश मार्गों की दुर्दशा अब असहनीय हो चुकी है। यदि 7 दिनों में सुधार कार्य नहीं किया गया तो हम जनता के साथ सड़क पर उतरकर आंदोलन करेंगे।”

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com