राजधानी से जनता तक कोरबा| कोरबा – उरगा मुख्य मार्ग में सड़कों की बदहाल स्थिति से आम जनता समेत सैकड़ों राहगीर परेशान हो रहे हैं, शहर के प्रवेश मार्ग में बने गड्ढे, जलभराव और ख़राब सड़कों से लोग बड़ी संख्या में परेशान हो रहे है। स्थानीय प्रशासन की उपेक्षा की मार झेल रहे लोगों ने समाधान की उम्मीद छोड़ दी है।स्थानीय लोगों ने सुस्त सिस्टम को जगाने और परेशानियों के प्रति ध्यान आकर्षित करने प्रदर्शन, धरना जैसे काम किए मगर आश्वाशन के बाद भी लोगों के हाथ केवल बदहाल सड़के एवं दुर्घटनाओं को आमंत्रित करते मुख्य मार्ग ही लगी।

प्रतिदिन कोरबा – उरगा मुख्य मार्ग से सैकड़ों छोटे बड़े समेत भारी वाहनों का आना जाना लगा रहता हैं. भारी वाहनों और राखड परिवहन कर रहे ट्रेलर ने सड़कों पर बड़े गड्ढे निर्मित कर दिए हैं, ऐसे में बरसात का पानी भी गड्ढों में भरकर सड़क को जानलेवा बना देता है। प्रतिदिन कार एवं दोपहिया वाहन चालक इन गड्ढों में फंसते है या दुर्घटनाओं का शिकार हो जाते है।स्थानीय राहगीरों ने बताया कि उरगा से कोरबा पहुंचने हेतु यह मुख्य मार्ग है, जिसमें बने गड्ढों से हमे हर रोज परेशानियां होती है, हर समय दुर्घटनाओं का खतरा बना रहता है। स्थानीय लोगों ने जिला प्रशासन की निष्क्रियता पर गंभीर सवाल उठाए हैं, एवं सड़कों की मरम्मत की मांग कर रहे हैं।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है