राजधानी से जनता तक|कोरबा| कोरबा में मोडिफाइड साइलेंसर लगाकर शहर में घूमने और उत्पात मचाने वाले वाहन चालकों पर पुलिस ने कार्यवाही की है। कोरबा पुलिस ने विशेष अभियान चलाते हुए 69 वाहन चालकों पर कार्यवाही की गई है।

15 अगस्त से 29 अगस्त के बीच पुलिस द्वारा चलाए जा रहे अभियान में 69 वाहनों पर मोटर व्हीकल एक्ट के तहत वैधानिक कर न्यायालय में पेश किया गया है। न्यायालय द्वारा 15000 रुपए तक का जुर्माना लगाया गया है।
पुलिस ने प्रमुख रूप से सिविल लाइन द्वारा 10, थाना दीपका में 10, यातायात पुलिस कोरबा 14, पुलिस सहायता केंद्र मानिकपुर थाना 10, कोतवाली की 07 कार्यवाही की है।
पुलिस ने कहा कि अभियान अभी थमा नहीं है, यह आगे भी जारी रहेगा, नियम तोड़ने वालों पर कठोर कार्यवाही की जाएगी।

Author: Sangam Dubey
छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com