राजधानी से जनता तक न्यूज/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

देवभोग – आज 10 दिसम्बर को नगर पंचायत देवभोग के चार चौक पर आदिवासी जननायक, छत्तीसगढ़ के वीर स्वतंत्रता संग्राम सेनानी, बिंझवार समाज के गौरव शहीद वीर नारायण सिंह जी का बलिदान दिवस मनाया गया,शहीद वीर नारायण सिंह स्मारक स्तंभ पर माल्यार्पण व दीप प्रज्ज्वलित करते हुए सभी आदिवासी समाज के सभी लोगों ने शहीद वीर नारायण सिंह जी अमर रहे,जय कारा के साथ रैली निकालकर कार्यक्रम आयोजित स्थल पर पहुंचे और उन्होंने शहीद वीर नारायण सिंह जी के प्रतिमा का पूजा अर्चना व माल्यार्पण, पुष्प वर्षा कर श्रृद्धांजली अर्पित किए।गौरतलब है कि छत्तीसगढ़ महतारी के सच्चे सपूत स्वतंत्रता संग्रामके सेनानी शहीद वीर नारायण सिंह को आज देवभोग नगर पंचायत में स्थापित स्मृति स्मारक स्थल पर पहुंचकर उन्होंने भव्यता से शहीद दिवस आयोजित कि गई। चूंकि 10 दिसम्बर को अंग्रेजों ने फांसी पर लटका दिया गया था। उन्हें 1857 की कांति में छत्तीसगढ़ के प्रथम स्वतंत्रता संग्राम सेनानी होने का गौरव प्राप्त है। सोनाखान शहीद वीर नारायण सिंह को जन्मभूमि एवं कर्मभूमि है। इस अवसर पर राज्य सरकार ने सोनाखान को पर्यटन केन्द्र के रूप में विकसित करने के लिए प्रतिबद्ध है। इसी के तहत यहां पर क्रमानुसार विकास कार्यों को लगातार मंजूरी दी जा रही है। इस कार्यक्रम में प्रमुख रूप से क्षेत्र के आदिवासी माता भाई बहनों, युवा युवती व वरिष्ठ बुजुर्ग महिला पुरुष सहित मौजूद थे।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है



