शासकीय उचित मूल्य दुकान 542009036 बालपुर संचालक सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता के खिलाफ हुई शिकायत दर्ज।

चंद्रपुर।।नवीन जिला सक्ति अंतर्गत अनुविभाग डभरा के ग्राम बालपुर का मामला जहां की शासकीय उचित मूल्य दुकान 542009036 संचालक सरस्वती महिला स्व सहायता समूह के विक्रेता के खिलाफ अनुविभागीय अधिकारी राजस्व डभरा से लिखित शिकायत की गई है।

विगत महीनो से राशन वितरण में गड़बड़ी, नियमित दुकान न खोलना,और हितग्राहियों को स्टॉक में कमी बताकर राशन सामग्री शक्कर को ऑनलाइन एंट्री करके हितग्राहियों को न दिया जाना ,एवम मृत व्यक्तियों के हिस्से का राशन ऑनलाइन वितरण बताकर शासन को चुना लगाने जैसी गंभीर कृत्यकर्ता विक्रेता बसंती महंत पति रुखमन दास महंत के खिलाफ उचित मूल्य दुकान में मौजूदा स्टॉक की परीक्षण कर कमी पाए जाने पर विधिवत दंडात्मक कार्रवाई करने संबंध में शिकायत की गई है।

आपको बता दें कि पूर्व में भी शासकीय उचित मूल्य दुकान 542009036 बालपुर की इन्ही मृत व्यक्तियों को ऑनलाइन राशन वितरण दिखने के कारण संचालक ग्राम पंचायत बालपुर से निलंबन की कार्यवाही करते हुए पृथक किया गया था और इश्तेहार जारी कर दुकान आबंटन हेतु आवेदन आमंत्रित किया गया था। अब देखना यह होगा कि पुनः शिकायत दर्ज होने पश्चात स्टॉक भौतिक सत्यापन एवम मृतकों के नाम व हिस्से की जारी नियम विरुद्ध राशन सामग्री की वसूली करते हुए दोषी पाए जाने पर क्या कार्यवाही होती है या केवल खाना पूर्ति की जाती है ।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज