बिजली, पानी व अन्य सुविधाओं से युक्त भवन निर्माण के लिए ग्राम पंचायत ने जिला शिक्षा अधिकारी को सौंपा ज्ञापन

पामगढ़। शिक्षा व्यवस्था में सुधार की माँग को लेकर ग्राम पंचायत भंवतरा के प्रतिनिधियों ने जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन सौंपने वाले वार्ड क्रमांक 11 के पंच विकास खुंटे ने बताया कि लगभग 13 वर्ष पहले शासकीय प्राथमिक शाला भंवतरा का मूल भवन टूट गया था। उस समय मैं कक्षा तीसरी में पढ़ रहा था। तब से आज तक बच्चों की पढ़ाई अतिरिक्त भवन में चल रही है, लेकिन अब यह अतिरिक्त भवन भी पूरी तरह जर्जर हो चुका है। बरसात के समय छत टपकने और दीवारों के क्षतिग्रस्त होने से विद्यार्थियों की सुरक्षा पर संकट बना हुआ है। ग्रामीणों ने बताया कि बच्चों को हर रोज़ खतरे में बैठकर पढ़ाई करनी पड़ रही है। ग्राम पंचायत की ओर से ज्ञापन के साथ प्रस्ताव भी सौंपा गया, जिसमें भंवतरा में बिजली, पानी और अन्य सुविधाओं से युक्त नया भवन बनाने की माँग की गई है। ज्ञापन सौंपते समय विकास खुंटे के सहयोगी श्री रोहित खुंटे सहित पंचायत प्रतिनिधि, अभिभावक और ग्रामीणजन बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। इस अवसर पर जिला शिक्षा अधिकारी अश्वनी भारद्वाज ने आश्वासन दिया कि विद्यालय भवन निर्माण की माँग पर शीघ्र कार्यवाही की जाएगी और आवश्यक प्रक्रिया आगे बढ़ाई जाएगी।

Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है