संवाददाता अशोक मनहर

सारंगढ़ बिलाईगढ़। शासकीय हाइ स्कूल बलौदी में पदस्थ प्राचार्य देव लाल सोनवानी विद्यालय में नियमित रूप से समय पर आना जाना नहीं करता है, शराब पीकर विधायल आना ,मनमाने ढंग से जब भी मन लगे आना जाना करता है जिससे विद्यालय की पढ़ाई प्रभावित हो रहा है। जिससे आगे चलकर बच्चों के शिक्षा कार्य में व्यवधान उत्पन्न होगा। जिसकी शिकायत हमारे द्वारा विकास खण्ड शिक्षाधिकारी सारंगढ़ बिलाईगढ़ को दिनाक 14/10/2025 को शिकायत दी गई थी जिसको लेकर आज जांच टीम बलौदी स्कूल पहुंची, शिक्षकगढ़ व शाला विकाश समिति ग्रामवाशी को भी पूछा गया , देवलाल सोनवानी के ऊपर लगे सभी आरोप सही एवं सत्य पाया गया ,सभी का बयान दर्ज कर उचित कार्यवाही होने को कहा गया है वर्तमान में अध्यनरत बच्चों की भविष्य को देखते हुए शासकीय विद्यालय से हटाया जाए, जिसको लेकर पालको ने सारंग- बिलाईगढ़ जिला शिक्षा अधिकारी को गुहार लगाए हैअब देखना यह होगा कि इसे भ्रष्ट प्राचार्य के ऊपर किस तरह करवाही करते है
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है





