शिक्षक की मौके पर मौत! रायगढ़ की सीमावर्ती जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल पर बड़ा हादसा….!!!!

शिक्षक की मौके पर मौत! रायगढ़ की सीमावर्ती जिले में राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल पर बड़ा हादसा।

शिक्षा विभाग के स्टाल में फैला करंट, शिक्षक की मौके पर ही मौत..

सारंगढ़।। रायगढ़ से लगे हुए नए जिले सारंगढ़ में आज 5 नवंबर को राज्योत्सव कार्यक्रम स्थल पर बड़ा हादसा हो गया।स्थानीय पत्रकारों के मुताबिक करंट लगने से एक सरकारी स्कूल शिक्षक की मौत हो गई,शिक्षक का नाम भगत राम पटेल बताया जा रहा है।उनकी ड्यूटी शिक्षा विभाग के स्टाल पर लगी थी। जानकारी के अनुसार राज्योत्सव में शिक्षा विभाग के स्टाल में बैनर लगाने के दौरान करंट की चपेट में शिक्षक आ गया । मिली जानकारी अनुसार टेंट पर बिजली के एक खम्भे में बिजली का तार सटा हुआ था, जिसके कारण करंट पूरे टेंट में फैल गया था।जैसे ही शिक्षक बिजली के पोल को पकड़ा करंट कि चपेट में आ गया।आनन फानन में उन्हे अस्पताल ले जाया गया,जहाँ डॉक्टरों ने उन्हे मृत घोषित कर दिया ।आपको बता दें शिक्षक भेड़वन सन्कुल में संकुल समन्वयक के पद पर पदस्थ रहा।घटना में प्रशासन कि बड़ी लापरवाही सामने आई है। शिक्षक भगतराम पटेल के साथ हुए हादसे कि खबर सुनते ही शिक्षक समुदाय में शोक कि लहर दौड़ गई। घटना के बाद सहपाठी शिक्षक- शिक्षिकाओं का रो-रो कर बुरा हाल हो गया ।वहीं राज्योत्सव के जश्न में भी मातम पसर गया।उधर परिजन भी सूचना के बाद तुरंत मौके पर पहुंचे।

Prakash Jaiswal
Author: Prakash Jaiswal

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज