बिलासपुर;- शिक्षा के क्षेत्र मे बिल्हा को नई ऊँचाइयों पर लेकर जाने एक अनोखी पहल शुरू हुई है।‘शिक्षा एक सेवा’ टीम ने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी कर रहे प्रतिभाशाली बच्चों के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया । इसका उद्देश्य बच्चों को वास्तविक परीक्षा जैसा माहौल देना है। ताकि उनमें आत्मविश्वास बढ़े । बिल्हा क्षेत्र में शिक्षा की गुणवत्ता बढ़ाने ‘शिक्षा एक सेवा’ टीम ने पहल की है। उसने नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा के लिए मॉक टेस्ट का आयोजन किया है। यह कार्यक्रम उन चुनिंदा छात्रों के लिए रखा गया है, जिन्होंने संकुल स्तर पर आयोजित पहले पाँच मॉक टेस्ट में श्रेष्ठ प्रदर्शन किया है।कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य बच्चों को वास्तविक परीक्षा जैसा गहन अनुभव प्रदान करना है। ताकि वे परीक्षा के दबाव और पैटर्न दोनों को समझ सकें, और अपनी तैयारी को अंतिम बार परख पाएं।


मॉक टेस्ट विकासखंड स्तर पर आयोजित किया जा रहा है। बिल्हा बीईओ भूपेंद्र कौशिक, बीआरसी देवी चंद्राकर, संकुल समन्वयक केशव वर्मा का कहना है कि इस टेस्ट के माध्यम से बच्चों का मनोबल बढ़ेगा और उनमें आत्मविश्वास का संचार होगा। साथ ही, यह टेस्ट उनकी कमियों को पहचान उन्हें दूर करने में बेहद मददगार साबित होगा। आयोजन समिति ने सभी अतिथियों को कार्यक्रम में आमंत्रित किया।उनका मानना है कि अनुभवी लोगों की उपस्थिति और मार्गदर्शन से बच्चे प्रेरित होंगे और कार्यक्रम की प्रभावशीलता भी बढ़ेगी। नवोदय विद्यालय प्रवेश परीक्षा की तैयारी करा रहे शिक्षक कलेश्वर साहू राजेश यादव शाहदरा मरकाम सूर्यकांत कौशिक मुकेश ध्रुव श्वेता केसरी नीलम सूर्यवंशी और मोतीलाल सेन की अहम भूमिका मानी जा रही है। यह पहल न सिर्फ बच्चों को एक बड़ा मंच प्रदान कर रही है, बल्कि उन्हें प्रतिस्पधा के माहौल में आत्मविश्वास से खड़ा होने का भी अवसर दे रही है। उम्मीद है कि इस प्रयास से नवोदय विद्यालय में बिल्हा क्षेत्र के और अधिक बच्चे प्रवेश करने सफलता हासिल करेंगे।



