शिक्षा को नई दिशा: जिले में 148 शिक्षकों की पुनः पदस्थापना, अब नहीं रहेगा कोई स्कूल शिक्षकविहीन

*शिक्षा को नई दिशा: जिले में 148 शिक्षकों की पुनः पदस्थापना, अब नहीं रहेगा कोई स्कूल शिक्षकविहीन*

 

खैरागढ़, । छत्तीसगढ़ शासन के स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा जारी युक्तियुक्तकरण नीति के अंतर्गत खैरागढ़-छुईखदान-गंडई जिले में 148 अतिशेष शिक्षकों की पुनः पदस्थापना की गई है। यह कदम जिले की शिक्षा व्यवस्था को मजबूत करने और सभी बच्चों को गुणवत्तापूर्ण शिक्षा उपलब्ध कराने की दिशा में एक सराहनीय पहल है।इस पुनः पदस्थापन प्रक्रिया के माध्यम से जिले की 5 पूर्णतः शिक्षकविहीन शालाएं, 90 एकल शिक्षक शालाएं, 2 पूर्व माध्यमिक विद्यालय तथा 2 हाईस्कूलों में रिक्त पदों की पूर्ति की गई है। इसके फलस्वरूप अब जिले का कोई भी विद्यालय शिक्षकविहीन या केवल एक शिक्षक पर निर्भर नहीं रहेगा।

148 शिक्षकों की तैनाती में 98 सहायक शिक्षक, 21 व्याख्याता, 8 विज्ञान संकाय शिक्षक, 2 प्रधान पाठक (प्राथमिक), 19 अन्य शिक्षक शामिल है

इस नीति के क्रियान्वयन से ग्रामीण एवं दूरस्थ अंचलों के विद्यार्थियों को भी विषय विशेषज्ञों का मार्गदर्शन प्राप्त होगा। साथ ही शिक्षकों पर कार्यभार संतुलित होगा, जिससे वे शिक्षण में अपना श्रेष्ठ योगदान दे सकेंगे

अभिभावकों और ग्रामवासियों ने इस पहल का स्वागत करते हुए कहा कि अब उनके बच्चों को नियमित शिक्षक मिलेंगे और पढ़ाई की गुणवत्ता में सुधार आएगा। शिक्षा विभाग की यह पहल शासन की “सर्व शिक्षा, गुणवत्तापूर्ण शिक्षा” की सोच को धरातल पर साकार करती है।

यह कदम केवल शिक्षकों की पुनः पदस्थापना नहीं, बल्कि भविष्य निर्माण की नींव को मजबूत करने की दिशा में एक ठोस और दूरगामी प्रयास है।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज