शिक्षा विभाग लाचार एक कमरे में लग रही पांच कक्षाओं की पाठशाला

राजधानी से जनता तक/ चरण सिंह क्षेत्रपाल

तीन वर्षों से अतिरिक्त कक्ष में दबंग का टेंट हाउस पेड़ के निचे पढ़ाने मजबूर शिक्षक

गरियाबंद –जिले के देवभोग विख के नयापारा के प्राथमिक शाला में विद्यार्थियों के लिये बैठने को जगह नही और वहां गांव का एक दबंग व्यक्ति ने स्कूल के अतिरिक्त कक्ष पर साल 2023 से कब्जा कर रखा है कब्जा ही नहीं वहां से वो अपना टेंट हाउस भी चला रहा है और ताला जड खाली करने को कहने पर दबंगई पर उतर आता है। जहां स्कूली प्रबंधन ने कई बार उसके कब्जे को लेकर ऐतराज जताया सरपंच से लेकर ब्लाक शिक्षा अधिकारी को पत्र व्यवहार व्यवहार किया पर कोई सकारात्मक हल नहीं निकला गांव में उसका दबंगई इतना की वीणा टेंट हाउस के संचालक नरेश नागेश से पूरा गांव डरता है इसलिये सरपंच पंच सहित जनप्रतिनिधि भी खाली कराने डर रहे हैं।

एक कमरे में पहली से चौथीं की कक्षा स्टाप बैठक भी उसी कमरें में

प्राथमिक शाला में मात्र एक कमरा है जिसमें कक्षा पहली से लेकर चौथीं तक की कक्षायें संचालित हो रही है इतना ही नहीं उसी कक्ष में स्टाप कार्यालय भी है स्कूल में दर्ज संख्या 34 है कमरा भी छोटा है ऐसे में चार कक्षाओं का संचालन होना संभव नहीं है जैसे तैसे शिक्षक अध्यापन को स्कूल लगने के निर्धारित समय से लेकर बंद होने तक निपटा रहे हैं।

पांचवीं के लिये कक्ष नही विद्यार्थी बरगद पेड़ के निचे पढ़ने मजबूर

नयापारा के इस प्रारंभिक पाठशाला के अतिरिक्त कक्ष में बीते तीन वर्षों से गांव के नरेश नागेश ने कब्जा कर रखा है ऐसे में स्कूल के पास एक कमरा है उसमें पहली से लेकर चौथी की कक्षाओं के साथ साथ स्टाप रूम भी उसी कक्ष में है, स्कूल के बड़ी कक्षा पांचवीं के लिये कोई कक्ष नहीं है ऐसे शिक्षक समीपस्थ बरगद पेड़ के निचे पढाने मजबूर हैं बरसात में बारिश और आकाशीय बीजली का खतरा या कोई अनहोनी कभी भी हो सकती है ऐसे में विद्या के मंदिर में बच्चों के जीवन और भविष्य का खतरा बना हुआ है।

मरम्मत की स्वीकृति को बरस बीत गये ,कब्जा खाली ना करा सके इसलिये संकुल खाते में राशि जमा

शिक्षा विभाग ने वर्ष 2023-24 को इसी अतिरिक्त कक्ष के मरम्मत के लिये 1लाख 80 हजार रूपये स्वीकृत किया गया संकुल समन्वयक आशुतोष अवस्थी ने मरम्मत कराने कई प्रयास किये पर कब्जा नहीं हटने के कारण स्वीकृत राशि संकुल के खाते में जमा है।प्राप्त जानकारी के अनुसार सरकारी भवन में कब्जाधारी के पक्ष में गांव के जन प्रतिनिधि भी है अब वो इसके जर्जर होने का हवाला देकर मरम्मत भी कराने नहीं देना चाहते हैं।

प्रधानपाठक का बीईओ को तीन बार पत्र लाचार शिक्षा विभाग 

स्कूल दो शिक्षकीय है सरकारी मानक के अनुसार 34 के दर्ज संख्या में दो शिक्षक पर्याप्त है स्कूल के पढ़ाई में हो रहे व्यवधान का हवाला देते हुये प्रधान पाठक जयंती बघेल ने अतिरिक्त कक्ष से कब्जा हटाने तीन बार ब्लाक शिक्षा अधिकारी को पत्र व्यवहार किया पर गांव के दबंग टेंट हाउस संचालक के सामने शिक्षा विभाग अब तक लाचार दिखाई दे रहा है।

अतिरिक्त कक्ष पर कब्जे के मामले पर देवभोग के नवपदस्थ ब्लाक शिक्षा अधिकारी योगेश पटेल ने कहा उन्हें अब पता चला है और मामले पर छानबीन की जायेगी और प्राथमिक शाला नयापारा के अतिरिक्त कक्ष को कब्जा से मुक्त कराया जायेगा नहीं करता है तो पुलिस का सहारा भी लिया जा सकता है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज