शीतल प्याऊ केंद्र सरिया में शरबत का वितरण

जब होगा स्वच्छ जल, तभी जीवन होगा सफल

राजधानी से जनता तक । बरमकेला ।  भीषण गर्मी को देखते हुए शीतल पेयजल उपलब्ध कराने के उद्देश्य से भारत स्काउट एवं गाइड्स छत्तीसगढ़ स्थानीय संघ बरमकेला द्वारा राज्य मुख्य आयुक्त डॉ सोमनाथ यादव, राज्य सचिव कैलाश सोनी, जिला शिक्षाधिकारी एवं पदेन जिला आयुक्त एस एन भगत, जिला मुख्य आयुक्त गाइड सोमा ठाकुर एवम विकास खंड शिक्षा अधिकारी नरेश चौहन, विकासखंड सचिव राजाराम साहू के निर्देशन में सरिया में 19अप्रैल 2024को बीएसएनल ऑफिस के सामने शीतल प्याऊ घर का उद्घाटन शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के वरिष्ठ व्याख्याता तेजराम सिदार एवं सी सोरेंग द्वारा किया गया।

शुक्रवार को सरिया का बाजार होने के कारण राहगीरों की बहुत अधिक आवा- जाही होती रहती है। भीषण गर्मी को देखते हुए एवं लू से बचाव हेतु शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सरिया के नेताजी सुभाष चंद्र बोस स्काउट दल के प्रभारी समय लाल काठे ,सुंदरलाल सिदार विद्यालय परिवार के पूरे स्टाफ द्वारा मीठा नींबू शर्बत पानी , रसना पानी एवं ग्लूकोज ( ग्लूकॉन डी) पानी पिलाकर उनका प्यास बुझाया गया।
इसमें विशिष्ट सहयोग प्रदान किया प्राचार्य ई तिर्की ,उदय सिंह मालाकार, अर्चना राज भानु, बरखा जायसवाल,निरंजन चौधरी,सुदर्शन पटेल,रवि शंकर राठौर, जाजल कुमार सिदार,किशन चौधरी,रमेश कुमार डनसेना, अनुज चौधरी, मनमोहन सिंह पटेल,अंजलि बिशवाल,महावीर ध्रुव, लिंगराज चौधरीसाथ में रवि शंकर धीवर,कृष्ण सिंह चौहान, कमलेश बडाई,वीर प्रताप सिंह इत्यादि स्काउट के विद्यार्थियों का अभीष्ट सहयोग रहा।
जल जीवन का आधार है।
इसके बिना सब बेकार है।।
तपते हुए गर्मी में प्रयासों की प्यास बुझाना मानवीय धर्म है, नेक कार्य है। ऐसे ही मानवीय गुणों का विकास करने के लिए स्काउट गाइड के बच्चों को प्रेरित किया जाता रहता है। ताकि विद्यार्थी बड़े होकर के एक अच्छे नागरिक बन सकें। उक्त परोपकारी कार्य के लिए जिला मुख्यालय आयुक्त पवन कुमार नायक ,जिला संगठन आयुक्त लिंगराज पटेल विकासखंड मीडिया प्रभारी राजेंद्र निषाद, हीरालाल पटेल ने बधाई एवं शुभकामना प्रेषित किया है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

छत्तीसगढ़ में लोकप्रिय होता हुआ राजधानी से जनता तक दैनिक अखबार के साथ न्यूज पोर्टल, यूटयूब चैनल,जो दिन की छोटी बड़ी खबरों को जनमानस के बिच पहुंचाती है और सेवा के लिए तत्पर रहती है dainikrajdhanisejantatak@gmail.com

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज