शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को रेखांकित किया — जे के वैष्णव छात्रसंघ प्रभारी

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ/राजधानी से जनता तक

खैरागढ़ / रानी रश्मिदेवी सिंह शासकीय महाविद्यालय खैरागढ़ एम ए हिन्दी साहित्य एवं समाजशास्त्र विभाग का 19 जनवरी 2024 से 21 जनवरी 2024 शैक्षणिक भ्रमण सरगुजा रायगढ़ जिले में रहा। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव के मार्गदर्शन में रतनपुर महामाया , मैनपाट अम्बिकापुर, मछली प्वाइंट, तिब्बती बौद्ध मंदिर , उल्टापानी बहना क्षेत्र ,दलदली ,मेहता टाइगर प्वाइंट , प्राकृतिक झरना, शबरी एम्पोरियम, सीतापुर पश्चात मां चन्द्रहासिनी माता मंदिर चन्द्रपुर, महानदी, शिवरीनारायण मंदिर, सिरपुर आदि क्षेत्रों का शैक्षणिक भ्रमण किया गया । इस अवसर पर प्रो. यशपाल जंघेल , डॉ. उमेंद चन्देल , शिक्षिका कु. प्रज्ञा सोनी सहित छात्र सुनील वर्मा, नेमचंद्र वर्मा, देवीसिंह वर्मा, पूजा राजपूत , खुशबू वर्मा, युवराज वर्मा, लीलेन्द साहु, रोशन वर्मा, काजल, अंजू मंडावी,दूज मेरावी, आंचल बंजारे, जागृति, पुष्पा, गौकरण साहु सहित बड़ी संख्या में छात्र छात्राएं शामिल रहे। छात्रसंघ प्रभारी जे के वैष्णव ने शैक्षणिक भ्रमण के महत्व को रेखांकित करते हुए स्थल अवलोकन अन्तर्गत जैसे उल्टा पानी क्षेत्र में धरती पर नीचे से ऊपर की ओर पानी का बहाव बहना अद्भुत क्षेत्र बताया । प्राकृतिक सौंदर्य झरना , पहाड़ियों पर बसा मैनपाट छग का शिमला कहा। व्यक्तित्व विकास , प्रोजेक्ट फाइल लघु शोध बनाने हेतु स्थान का भ्रमण को आवश्यक कहा। प्रो. यशपाल जंघेल ने प्रदेश की संस्कृति बोली भाषा पर अपने विचार रखे। डॉ. उमेंद चन्देल कविता के माध्यम से संस्कृति सभ्यता से अवगत कराया। प्रभारी प्राचार्य जितेन्द्र साखरे ने सभी को बधाई शुभकामनाएं दी ।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज