छुईखदान। ग्राम पंचायत श्यामपुर में यादव समाज के पारंपरिक पर्व मातर का – आयोजन बड़े हर्षोल्लास और श्रद्धा के साथ किया गया। इस अवसर पर गांव में जनसैलाब उमड़ पड़ा और पूरे क्षेत्र में उत्सव का माहौल देखने को मिला।

कार्यक्रम में छुईखदान के – राजा गिरिराज किशोर दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं देवराज किशोर दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने परंपरा के अनुसार नाच-गान करते हुए राजा को आमंत्रित किया, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई।
राजा गिरिराज किशोर दास ने अपने संबोधन में कहा कि मातर यादव समाज की आस्था, एकता
और परंपरा का प्रतीक है। यह पर्व हमें हमारी जड़ों और संस्कृति से जोड़ता है। हमे इस पर्व वृहद स्वरूप प्रदान कर समाज के मुख्य स्वरूप से जोड़ना होगा।
कार्यक्रम में विशिष्ट अतिथि के रूप में वीराजमान देवराज किशोर दास ने मड़ई को लेकर हांका उठा रहे युवाओं के साथ झूमकर नाचे और वृंदावन की याद ताजा कर दी और कहा कि
लगातार त्यौहार के माहौल में चार दिनों से दिवाली मना रहा हूँ लेकिन आज युवाओं के साथ मातर के आनंद से मै ओतप्रोत हूं।
गौमाता एवं गायों की पूजा एवं लोक-क्रिड़ा देखकर अपने को गौरवान्वित महसूस कर रहा हूं, यह लोक उत्सव आनंद, खेल, और सामूहिक सौहार्द का प्रतीक है। जिसे हम मातर के रुप में मनाते हैं।
ज्ञात हो कि ग्राम श्यामपुर के ग्रामवासी हर वर्ष की तरह इस बार भी मातर पर्व को भव्य रूप से मनाये। दूर-दराज के गांवों से लोग शामिल होकर इस आयोजन को विशेष बनाते हैं।
ग्राम श्यामपुर में मातर पर्व के दौरान छुईखदान के राजा गिरिराज किशोर दास एवं देवराज किशोर दास, साथ में ग्राम पंचायत के सरपंच दीपक सिंह राजपूत रामकृष्ण यादव मानसिंह सहित ग्रामवासी उपस्थित थे। दास मुख्य अतिथि के रूप में शामिल हुए, वहीं देवराज किशोर दास विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। ग्रामवासियों ने परंपरा के अनुसार नाच-गान करते हुए राजा को आमंत्रित किया, जिसके बाद विधिवत पूजा-अर्चना और सांस्कृतिक कार्यक्रमों की श्रृंखला शुरू हुई।





