सट्टा लिखने वाले को छुईखदान पुलिस ने धर दबोचा

सट्टा लिखने वाले को छुईखदान पुलिस ने धर दबोचा

 

छुईखदान । पुलिस अधीक्षक खैरागढ छुईखदान गंड़ई(छ0ग0) त्रिलोक बंसल (भापुसे), के द्वारा जिले में अवैध जुआ, सट्टा, गांजा, शराब के विरूद्ध सख्ती से कार्यवाही करने के आदेश पर अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक नेहा पाण्डे, पुलिस अनुविभागीय अधिकारी छुईखदान लालचंद मोहले के मार्ग दर्शन में थाना प्रभारी निरीक्षक शिवशंकर गेन्दले के नेतृत्व में थाना छुईखदान पुलिस टीम के द्वारा छुईखदान में अवैद्ध धन लाभ अर्जित करने की नियत से अंको के सामने रूपये पैसे का दाव लगा कर सट्टा पट्टी लिखते हुए आरोपी योगेश यादव पिता ईश्वर यादव उम्र 23 वर्ष ग्राम सोनेसरार थाना खैरागढ के कब्जेे से दो नग सट्टा पट्टी एक नग डाट पेन,नगदी रकम 1500 रूपये जप्त कर अपराध क्र0 63/2024, धारा 6 छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 कायम कर आरोपी को गिरफ्तार किया गया। उपरोक्त कार्यवाही में सउनि. सुरेश कुमार वर्मा, आरक्षक 355 शिशुपाल साहू , आर.818 अमित श्रीवास की भूमिका रही है।

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
September 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
2930  

टॉप स्टोरीज