सड़क किनारे बना दिया चेंबर: दुर्घटना होने के इंतजार में विभाग

*दुर्घटना को न्योता दे रहा छुईखदान दनिया सड़क में बना चेंबर* 

*ठेकेदार के लोगों ने चैम्बर खुला छोड़ कर रहे दुर्घटना होने का इंतजार* 

 

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

छुईखदान— लगभग चार बरस के जद्दोजहद के बाद छुईखदान से ग्राम दनिया सड़क पूरा होने लगा है। लेकिन ये सड़क निर्माण भ्रष्टाचार को अपने से दूर नहीं कर पा रहा।

 *दुर्घटना को बुलावा दे रहा खुला चेंबर* 

सड़क निर्माण की लेट लतीफी और मटेरियल की गुणवत्ता की शिकायत के यह निर्माण पूर्णतः की ओर अग्रसर है। लेकिन इनके द्वारा किए गए निर्माण की मान उठने लगा है। कंडरा पारा से उदयपुर जाने वाले मार्ग पर सड़क किनारे गड्ढा खोदकर चेंबर बना दिया गया है और उसे खुला ही छोड़ दिया है जिसमें कभी भी दुर्घटना हो सकती है । न तो चेंबर को कही से ढका गया और न ही सूचना बोर्ड लगाया जिससे छोटे छोटे बच्चे भयभीत हैं। जो कभी बड़ी दुर्घटना का जिम्मेदार हो सकता है। ठेकेदार के लोग आनन फानन में सड़क निर्माण कार्य को पूर्ण करने में लगे हुए है और विभागीय अधिकारी गुणवत्ता को लेकर निष्क्रिय दिख रहे हैं।

*सड़क से ऊपर बना है नाली:जांच की मांग को लेकर चर्चा* 

वैसे तो प्रशासनिक तौर पर देखा जाए तो सड़क निर्माण में नालियों को विशेष ध्यान में रख कर निर्माण किया जाता है लेकिन नगर पंचायत छुईखदान के वार्ड नंबर 03 वार्ड नंबर 04 वार्ड नंबर 09 वार्ड नंबर 02 को जोड़ने वाली सड़क में नाली का निर्माण अजूबा लगता है यहां पर नाली की ऊंचाइयां सड़क से ऊपर है तो अब सवाल यह है कि बरसात में सड़क में बहने वाली पानी नाली में नहीं जाएगी तो कहा जाएगी । ये प्रश्न अब आम लोगों में घर करने लगा है। जिसे लेकर अब सड़क निर्माण में गुणवत्ता की जांच की मांग उठने लगा है। जिसे लेकर नगर वासी अब इस सड़क निर्माण की गुणवत्ता की जांच की मांग को लेकर बैठक कर ठेकेदार के विरुद्ध कार्यवाही की शिकायत करने की तैयारी में है।

*मुआवजा में हुआ हिला हवाला: संदेह के दायरे में* 

शासन द्वारा जब भी कभी नई सड़क निर्माण अथवा कोई भी ऐसा निर्माण कार्य जिसमें आम नागरिकों की जमीन घर मकान आदि को नुकसान हो वहा पर शासन द्वारा मुआवजा निर्धारित कर सहयोग राशि प्रदान किया जाता है,लेकिन इस छुईखदान से दनिया सड़क निर्माण में मुआवजा राशि वितरित करने में लापरवाही बरतने की शिकायत आने लगा है। अगर इसकी सूक्ष्मता से जांच किए जाते है तो कुछ लापरवाही पूर्वक बातें सामने आएगी।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
October 2025
M T W T F S S
 12345
6789101112
13141516171819
20212223242526
2728293031  

टॉप स्टोरीज