सड़क की मांग उठी, तो दर्ज हुआ मुकदमा: विधायक समेत 13 पर कार्रवाई, 5 घंटे के चक्काजाम से थमा गया था जनजीवन

जांजगीर-चांपा, 1 जुलाई:खोखसा-पीथमपुर सड़क की मरम्मत की मांग को लेकर ग्राम जर्वे के ग्रामीणों ने सोमवार को नेशनल हाईवे-49 पर करीब 5 घंटे तक चक्काजाम किया, जिससे जांजगीर और चांपा के बीच आवागमन पूरी तरह से ठप हो गया। इस दौरान सैकड़ों वाहन फंसे रहे, मरीजों को अस्पताल पहुंचाने में देरी हुई, स्कूली बच्चों और कार्यालय जाने वालों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ा। हालांकि पुलिस ने रूट डायवार्ट कर अवगमन सुचारु कराने का प्रयास किया जोकि नाकाफी रहा। अब प्रदर्शनकारियों पर पुलिस और प्रशासन ने विधायक सहित 13 पर मामला दर्ज कर लिया है।

चक्काजाम का नेतृत्व गांव के लोगों ने किया, जिनका साथ देने विधायक व्यास कश्यप, जिला पंचायत सदस्य उमा राठौर सहित कई जनप्रतिनिधि मौके पर पहुंचे और बारिश के बीच सड़क पर ही बैठ गए।

लिखित तारीख नहीं, तो आंदोलन खत्म नहीं” — व्यास कश्यप

धरना स्थल पर विधायक कश्यप ने स्पष्ट कहा कि जब तक सड़क मरम्मत की तारीख प्रशासन लिखित में नहीं देगा, वह ग्रामीणों के साथ सड़क पर ही बैठे रहेंगे। ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि वर्षों से आवेदन दे रहे हैं, पर कोई सुनवाई नहीं हो रही।

प्रदर्शन शांतिपूर्ण, लेकिन असर व्यापक

हालांकि धरना शांतिपूर्ण रहा, पर 5 घंटे के चक्काजाम से हाईवे पर यातायात पूरी तरह जाम हो गया। इसमें एंबुलेंस, स्कूली बसें, मालवाहक ट्रक और निजी वाहन घंटों फंसे रहे। कई यात्रियों ने नाराज़गी जताई कि प्रशासन और आंदोलनकारियों के बीच समय रहते समझौता नहीं हो सका, जिससे आमजन को परेशानी हुई।

प्रशासन की प्रतिक्रिया: कानून-व्यवस्था का उल्लंघन

धरना समाप्त होने और रास्ता खाली होने के बाद, पुलिस ने कानून व्यवस्था के उल्लंघन का हवाला देते हुए विधायक व्यास कश्यप सहित 13 लोगों के खिलाफ एफआईआर दर्ज की। प्रशासन का कहना है कि चक्काजाम से राष्ट्रीय राजमार्ग की शांति व्यवस्था भंग हुई और आवागमन बाधित हुआ, जो नियमों के खिलाफ है।

इन लोगों पर दर्ज हुआ मामला:

उत्तरा कश्यप – सरपंच, ग्राम जर्वे

योगेश कश्यप – उपसरपंच

उमा राजेन्द्र राठौर – जिला पंचायत सदस्य

व्यास कश्यप – विधायक, जांजगीर-चांपा

अरमान खान – पार्षद, वार्ड क्रमांक 4

डिगेश्वर यादव – जनपद सदस्य

टंकेश्वर यादव – बीडीसी सदस्य

संजय यादव – पंच

गोपाल कश्यप, किशोर सिंह, प्रियांश तिवारी, गिरधारी कश्यप – ग्रामीण

संदीप तिवारी (मेहदा) – किसान नेता

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है