सतनामी समाज के स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ ना करें आदेश सोनी…अगर दास डेहरे

सतनामी समाज अपने स्वाभिमान के साथ खिलवाड़ करने वाले को जेल का रास्ता दिखाने पुलिस अधीक्षक को सौंपा ज्ञापन

राजधानी से जनता तक। बेमेतरा -दिनांक 28/10/2025 को सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति बेमेतरा द्वारा पुलिस अधीक्षक बेमेतरा को ज्ञापन देकर मांग किया गया कि रायपुर के आदेश सोनी जो अपने आपको गौ सेवक कहता है के द्वारा दिनांक 25/10/2025 के एक निजी चैनल में गौ हत्या को लेकर मुद्दे की बात कार्यक्रम में सतनामी समाज के लिए गाय काटने के कार्य से संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री, गृहमंत्री को रोजगार की व्यवस्था करके समाज को मुख्य धारा में जोड़ने की बातें कही गई। इससे प्रदेश के सतनामी समाज की धार्मिक भावनाओं को ठेस पहुंची है।उनके द्वारा इस प्रकार के निम्न स्तरीय, संकीर्ण मानसिकता के बयानों से समाज काफी आहत महसूस कर रहा है। बेमेतरा सतनामी समाज के विभिन्न संगठनों के द्वारा इस विषय को लेकर बेमेतरा पुलिस अधीक्षक श्री रामकृष्ण साहू से मुलाकात किया गया और आदेश सोनी के ऊपर प्रकरण पंजीबद्ध कर गिरफ्तार करने की मांग किया गया।

सतनामी समाज कल्याण एवं विकास समिति बेमेतरा के अध्यक्ष आगर दास डेहरे ने कहा कि आदेश सोनी जैसे छोटी मानसिकता के लोगों के कारण ही प्रदेश में सामाजिक सौहार्द बिगड़ता है और वर्ग संघर्ष बढ़ता है। उन्होंने कहा कि सतनामी समाज के धर्मगुरु अगम दास जी साहेब,राजमहंत नैनदास महिलांगे,अंजोर दास कोसले तथा मालगुजार रतिराम गौटिया जैसे समाज सेवकों के द्वारा अंग्रेजी हुकुमत के समय गौ हत्या के खिलाफ आंदोलन चलाकर करमनडीह,ढाबाडीह में संचालित कत्लखानों को बंद कराया गया था। फिर भी समाज के लोगों को गौ हत्यारा कहकर उनकी भावनाओं को ठेस पहुंचाया जा रहा है। उन्होंने आदेश सोनी को शीघ्र गिरफ्तार करने की मांग किया।उनके ऊपर कार्यवाही नही होने की स्थिति में शीघ्र आंदोलन करने की बात कहा।ज्ञापन देने वालों में आगर दास डेहरे, खेमसिंह बारले,खिलावन जांगड़े, डॉ किशोर कुमार डहरिया, राजेश नवरंगे,जितेन्द्र बघेल,संतोष घोरबंदे, धर्मेंद्र आडिल,उमेंद भारती, शांतिलाल बांधे, रामेवर बंजारे,लेखा भारती,बबलू जनार्दन, मूलचंद बंजारे,निर्जल कुमार डिंडोरे, रामेश्वर अनंत,राजालाल बंजारे तथा समाज के अन्य लोग शामिल रहे।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है