सब इंजीनियर प्रदीप बघेल 30 हजार की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – छिन्दगढ़ ब्लॉक मुख्यालय छिन्दगढ़ में एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) जगदलपुर ने सोमवार को बड़ी कार्रवाई करते हुए सब इंजीनियर प्रदीप बघेल के निवास आर ए एस कॉलोनी में छापामारी कर ₹30,000 की रिश्वत लेते रंगे हाथों गिरफ्तार किया।

चिऊरवाड़ा के सचिव मनीराम कश्यप की शिकायत पर यह कार्रवाई की गई। शिकायत में बताया गया था कि इंजीनियर द्वारा पुलिया निर्माण कार्य (लगभग ₹6 लाख) के भुगतान के बदले 5% कमीशन की अवैध मांग की जा रही थी।

शिकायत के सत्यापन के बाद ACB की टीम ने छिन्दगढ़ में योजनाबद्ध तरीके से छापामार कार्रवाई कर सब इंजीनियर को रिश्वत राशि स्वीकार करते हुए पकड़ लिया।

डीएसपी रमेश मरकाम ने इसकी पुष्टि करते हुए बताया कि “सब इंजीनियर प्रदीप बघेल को ₹30,000 रिश्वत लेते हुए रंगे हाथ पकड़ा गया है।”

ACB ने आरोपी के विरुद्ध भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज कर आगे की विवेचना शुरू कर दी है।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है