सरकारी अस्पताल में मरीजों का नहीं हो रहा समय पर इलाज, कलेक्टर से हुई शिकायत

 

क्वार्टर में निजी क्लीनिक चलाने का लगा आरोप

दीनदयाल यदु/जिला ब्यूरो चीफ 

खैरागढ़ — सरकारी अस्पताल में पदस्थ चिकित्सकों पर मरीजों का समय पर इलाज नहीं करने का आरोप लगाते हुए कलेक्टर से शिकायत की गई है। जानकारी अनुसार सुभान बेग पिता गुलाम हैदर बेग निवासी बरेठपारा खैरागढ़ 22 जून की रात्रि अपने बेटे आजम रजा जिसके सिर में चोट लगी थी उसका इलाज कराने रात्रि में सिविल अस्पताल पहुंचा था परंतु रात्रि में मौजूद चिकित्सक डॉ. विवेक बिसेन के द्वारा उनके बेटे का ईलाज नही किया गया। चिकित्सक के साथ उसकी बहस होती रही और आनन फानन में आजम रजा का मलहम पट्टी कराकर वह वापस अपने बेटे को लेकर घर चला गया। सुभान बेग ने आरोप लगाया है कि सिविल अस्पताल खैरागढ़ में पदस्थ सभी चिकित्सकों के द्वारा मरीजों तथा परिजनों के साथ भेद भाव किया जाता है। सरकारी क्वार्टर में निवासरत चिकित्सक अपने क्वार्टर में ही अस्पताल खोलकर बैठे हैं जिसके कारण अस्पताल में भर्ती मरीज व अपातकालीन स्थिति में आये मरीजों का चिकित्सकों द्वारा ईलाज नहीं किया जाता। श्री बेग ने कलेक्टर व सीएमएचओ डॉ. आशीष शर्मा से शिकायत किया है। उन्होंने मांग की है कि इन चिकित्सकों के विरुद्ध कड़ी कार्यवाही की जाए।

Deendyal Yadav
Author: Deendyal Yadav