सरदार पटेल की 150वीं जयंती लौह पुरुष की 150वीं जयंती पर रामाराम से सुकमा बस स्टैंड तक निकली भव्य पदयात्रा

‘यूनिटी मार्च’ में उमड़े 700 से अधिक लोग

बस्तर सांसद श्री महेश कश्यप ने नेतृत्व किया।

जिला प्रमुख नवीन दांदडें 

सुकमा – लौह पुरुष एवं देश के प्रथम उप प्रधानमंत्री सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती के अवसर पर आज सुकमा जिला राष्ट्रीय एकता के रंग में सराबोर हो गया। जिला प्रशासन द्वारा आयोजित ‘यूनिटी मार्च’ में सांसद श्री महेश कश्यप के नेतृत्व में 700 से अधिक लोगों ने लगभग 15 किलोमीटर की पदयात्रा कर एकता और अखंडता का सशक्त संदेश दिया।

इस भव्य मार्च का शुभारंभ प्राथमिक शाला रामाराम से विधिवत पूजा-अर्चना के साथ हुआ। स्कूली बच्चों ने देशभक्ति गीतों से सांसद श्री महेश कश्यप का स्वागत किया। यहाँ से शुरू हुई पदयात्रा देवगुड़ी रामाराम, बोरगुड़ा, मुयारास और गोंगला होते हुए बस स्टैंड सुकमा पहुँची, जहाँ कार्यक्रम का समापन किया गया। यह मार्च केवल एक पदयात्रा नहीं, बल्कि सामाजिक सरोकार का प्रतीक भी बना।

स्वच्छता का संदेश

सांसद श्री कश्यप और अन्य प्रतिभागियों ने रामाराम मंदिर परिसर में रुककर साफ-सफाई की और स्वच्छता का संदेश दिया।

सांस्कृतिक प्रस्तुतियाँ

यात्रा मार्ग में स्कूली छात्रों ने सरदार पटेल के जीवन पर आधारित प्रेरणादायक नुक्कड़ नाटक और राष्ट्रीय एकता पर विशेष नृत्य प्रस्तुत कर सभी का मन मोह लिया।

स्वास्थ्य शिविर

गोंगला में आयोजित मुख्य कार्यक्रम में स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक विशेष स्वास्थ्य शिविर लगाया गया, जिसका लाभ ग्रामीणों ने उठाया। इसके साथ ही संपूर्ण यात्रा के दौरान आपात स्थिति से निपटने के लिए एम्बुलेंस की व्यवस्था भी की गई थी।

सरदार पटेल ने देश को एक किया”: सांसद श्री कश्यप

कार्यक्रम में उपस्थित विशाल जनसमूह को संबोधित करते हुए सांसद श्री महेश कश्यप ने कहा आज हम यहाँ केवल एक पदयात्रा के समापन पर एकत्र नहीं हुए हैं, बल्कि हम भारत की एकता के महानायक, लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल को उनकी 150वीं जयंती पर श्रद्धांजलि अर्पित करने के लिए जुटे हैं। देश में एकता और अखंडता को बनाए रखने के लिए सरदार वल्लभ भाई पटेल ने जो प्रयास किया, वह अतुलनीय है। हमें यह याद रखना होगा कि जब 1947 में देश आजाद हुआ, तब वह 500 से अधिक रियासतों में बंटा हुआ था। यह सरदार पटेल की दृढ़ इच्छाशक्ति, अटूट संकल्प और दूरदर्शिता ही थी जिसने इन सभी रियासतों को एक तिरंगे के नीचे लाकर ‘एक भारत’ के सपने को साकार किया।

आज यह ‘यूनिटी मार्च’ सिर्फ 15 किलोमीटर की पदयात्रा नहीं है; यह उस भावना का प्रतीक है जिसे सरदार पटेल ने हमारे दिलों में जगाया था। इस मार्च में हमारे छात्रों, युवाओं, माताओं-बहनों और बुजुर्गों ने जिस उत्साह से भाग लिया है, वह साबित करता है कि सुकमा का हर नागरिक, बस्तर का हर नागरिक, देश की एकता के लिए प्रतिबद्ध है। मैं आप सभी से, विशेषकर अपने युवा साथियों से आह्वान करता हूँ कि वे सरदार पटेल के जीवन को पढ़ें और उनके ‘राष्ट्र सर्वोपरि’ के मंत्र को अपने जीवन में उतारें। आइए, हम सब मिलकर संकल्प लें कि हम किसी भी भेद-भाव को अपने बीच नहीं आने देंगे और उनके सपनों के मजबूत, समृद्ध और अखंड भारत के निर्माण में अपना सर्वस्व योगदान देंगे। यही लौह पुरुष को हमारी सच्ची श्रद्धांजलि होगी।”

कार्यक्रम के समापन पर सुकमा बस स्टैंड पर एक भव्य सांस्कृतिक कार्यक्रम आयोजित किया गया। इस दौरान सभी को राष्ट्रीय एकता की शपथ दिलाई गई और रंगोली व चित्रकला जैसी विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेता छात्रों को पुरस्कृत किया गया। यूनिटी मार्च कार्यक्रम के पश्चात सांसद श्री कश्यप ने पत्रकार वार्ता को संबोधित किया। तत्पश्चात वे सुकमा में आयोजित स्थानीय कार्यक्रमों में शामिल हुए।

इस ऐतिहासिक यूनिटी मार्च कार्यक्रम में महिला आयोग सदस्य सुश्री दीपिका सोरी, वरिष्ठ जनप्रतिनिधि श्री धनीराम बारसे, श्री सोयम मुका, नगर पालिका सुकमा अध्यक्ष श्री हुंगाराम मरकाम, जिला पंचायत सदस्य श्री कोरसा सन्नू, श्री हुंगाराम मरकाम, श्रीमती माड़े बारसे, जनपद उपाध्यक्ष सुकमा श्रीमती रीना पेद्दी, नगर पालिका उपाध्यक्ष श्रीमती भुनेश्वरी यादव, जनपद सदस्य श्री आयताराम मंडावी, श्री मड़कम भीमा, जनप्रतिनिधि श्री नूपुर वैदिक, श्री विश्वराज चौहान, श्री बलिराम नायक, श्री दिलीप पेद्दी तथा अन्य जनप्रतिनिधियों, जिला अधिकारियों, गणमान्य नागरिकों और बड़ी संख्या में छात्र-छात्राओं ने पूरे उत्साह के साथ भाग लिया।

Rajdhani Se Janta Tak
Author: Rajdhani Se Janta Tak

राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है

यह भी पढ़ें

[democracy id="1"]
December 2025
M T W T F S S
1234567
891011121314
15161718192021
22232425262728
293031  

टॉप स्टोरीज