चन्द्रदीप यादव/राजधानी से जनता तक/कुसमी, बलरामपुर

बलरामपुर जिले के कुसमी जनपद पंचायत में सरपंच संघ अध्यक्ष का चुनाव संपन्न हुवा,जिसमें संतोष इंजीनियर को सरपंच संघ का अध्यक्ष चुना गया है,चुनाव जीतने के बाद समर्थकों ने जश्न मनाया और नई जिम्मेदारी के लिए संतोष इंजीनियर को शुभकामनाएं दी।
बुधवार को बलरामपुर जिले की जनपद पंचायत कुसमी अंतर्गत सरपंच संघ का अध्यक्ष पद का चुनाव हुआ,सरपंच संघ के अध्यक्ष पद के लिए चार प्रत्याशी मैदान में थे,वही 73 सरपंचों ने मतदान किया,जिसमें संतोष इंजीनियर को 38 वोट,बलदेव नगेसिया को 25,बिंदु सिंह अपना खाता भी नहीं खोल पाए,नन्हे लकड़ा को 10 वोट मिला। सबसे अधिक 38 वोट मिलने पर संतोष इंजीनियर को विजयी घोषित किया गया। सरपंच संघ चुनाव में जीत के बाद सरपंचों ने संतोष इंजीनियर का फूल माला पहनाकर स्वागत किया गया और मुंहमीठा कराकर नई जिम्मेदारी के लिए शुभकामनाएं दी। वही सरपंच संघ के नव नियुक्त अध्यक्ष संतोष इंजीनियर ने अपनी जीत के लिए सभी सरपंचों का आभार ब्यक्त किया।
कुसमी में सरपंच संघ का चुनाव संपन्न
संतोष इंजीनियर को चुना संघ का अध्यक्ष
सरपंचों ने फूल माल पहनाकर किया स्वागत
संतोष इंजीनियर ने जताया सरपंचों का आभार सभी को साथ लेकर चलने की बात कही।
Author: Rajdhani Se Janta Tak
राजधानी से जनता तक न्यूज वेबसाइट के आलावा दैनिक अखबार, यूटयूब चैनल के माध्यम से भी लोगो तक तमाम छोटी बड़ी खबरो निष्पक्ष रूप से सेवा पहुंचाती है




